इस्लाम नहीं फॉलो करती हैं Bebo, हिंदू धर्म से भी बनाई दूरी, फिर बच्चों को कैसे संस्कार दे रहीं करीना कपूर?

Kareena Kapoor Parenting Tips: करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की नैनी रह चुकीं ललिता डिसिल्वा ने नवाबों की फैमिली से जुड़ी ढ़ेर सारी बातें हालिया इंटरव्यू में शेयर की हैं। इस इंटरव्यू में लोगों को ये पता चला कि सिंधी घर में जन्मी करीना न हिंदू धर्म फॉलो करती हैं और ना ही इस्लाम। तो आइये जानते हैं कि फिर करीना के घर में उनके बच्चों को किस धर्म से जुड़े या कैसे संस्कार दिए जा रहे हैं।

01 / 06
Share

करीना कपूर और उनका परिवार

Kareena Kapoor Parenting Tips: करीना कपूर अब नवाबों के घर की बहूरानी हैं। बेबो ने सैफ अली खान से शादी की और अब उनके दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं, जो पपाराजी के भी फेवरेट हैं। खासतौर से करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर की तो हर हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। छोटा बेटा जेह भी हद से ज्यादा क्यूट है। लोग बेबो और उनके बच्चों के बारे में जानना चाहते हैं। इसी बीच तैमूर की नैनी रह चुकीं ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में करीना के आध्यातमिक पक्ष से लेकर सैफ की फैमिली से जुड़ी ढ़ेर सारी बातें बताई हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

मुस्लिम बहू बनी सिंधी लड़की

करीना कपूर सिंधी हैं और उन्होंने मुस्लिम परिवार में शादी की है। ऐसे में लोगों को ये उम्मीद थी कि करीना इस्लाम फॉलो करती होंगी। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। तैमूर की नैनी ने बताया कि करीना कपूर खान न मुस्लिम और ना ही हिंदू धर्म फॉलो करती हैं। और पढ़ें

03 / 06
Share

कौन सा धर्म फॉलो करती हैं बेबो?

असल में करीना कपूर खान ईसाई धर्म फॉलो करती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के घर में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही तरह के फेस्टिवल सेलिब्रेट किए जाते हैं। और पढ़ें

04 / 06
Share

मां की तरह की मेंटेन करती हैं डिसिप्लिन

करीना कपूर की मां बबिता भी ईसाई धर्म ही फॉलो करती हैं। अपनी मां की तरह ही करीना भी अपने घर में डिसिप्लिन मेंटेन रखती हैं। और पढ़ें

05 / 06
Share

घर में बजता है पंजाबी भजन

वैसे करीना कपूर ने नैनी ललिता को ये बोला है कि वो तैमूर को पंजाबी भजन 'इक ओंकार' भजन सुना सकती हैं। इससे बच्चे को आसपास पॉजिटिव माहौल बना रहता है। और पढ़ें

06 / 06
Share

बच्चों संग मनाती हैं त्योहार

इतना ही नहीं, होली से लेकर दिवाली तक, करीना के घर में हर त्योहार मनाया जाता है। सैफ के बच्चे हर तरह के फेस्टिवल को एंजॉय करते हैं। यही कारण है कि तैमूर और जेह दोनों ही धर्म के त्योहार से वाकिफ हैं। और पढ़ें