​घर-ज़मीन तो..करीना के ससुराल में इन चीजों को लेकर होते हैं झगड़े!! सैफ-शर्मिला ने खुद किया खुलासा

कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ और शर्मिला जी ने खुलासा किया था कि, बाकि परिवारों की तरह ही उनका शाही खानदान भी एक दूसरे से लड़ता है। यहां देखें किन बातों पर करीना के ससुराल में झगड़े होते हैं।

पटौदी घर के अंदर की बातें
01 / 05

पटौदी घर के अंदर की बातें

कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ और शर्मिला जी ने पटौदी परिवार के बारे में कई सारी सीक्रेट बातें शेयर की। वैसे तो बेशक ही पूरा पटौदी खानदान एक दूसरे के साथ खूब प्यार, स्नेह और सम्मान के साथ रहता है। लेकिन वायरल वीडियो में सैफ शर्मिला ने बताया कि परिवार किन बातों पर झगड़ता है।

खट्टी मीठी नोक-झोंक
02 / 05

खट्टी मीठी नोक-झोंक

जैसे हर परिवार में नोक झोंक होती है, वैसे ही शाही पटौदी परिवार में भी कुछ कुछ बातों पर झगड़े तो खट्टी मीठी नोक झोंक होती रहती है। आइए बताते हैं कि बॉलीवुड का रॉयल परिवार किन बातों पर लड़ता है और आप कितना रिलेट कर सकते हैं।

इन बातों पर झगड़े
03 / 05

इन बातों पर झगड़े

सैफ ने बताया कि उनके परिवार में घर, जमीन, जायदाद तो विरासत को लेकर झगड़े होते हैं। हालांकि ये उन्होने मजाकिया अंदाज में कहा था, क्योंकि आमतौर पर इन सवालों के जवाब ऐसे ही होते हैं। जिसके बाद शर्मिला जी पोल खोलते हुए सच बात बताई।

बहुत मजाकिया बातें
04 / 05

बहुत मजाकिया बातें

शर्मिला जी ने बताया कि उनके परिवार में ट्रेवल और खाने पर झगड़े होते हैं। परिवार के सभी लोग खानपान के शौकीन हैं और क्या खाएं व कहां घूमने जाए जैसी बातों पर सबकी बहस होती है। करीना का पूरा ससुराल अक्सर साथ ट्रेवल करता है।

सैफ करीना की लड़ाई
05 / 05

सैफ करीना की लड़ाई

वहीं सैफ और करीना की भी लड़ाई कमरे के AC टेम्परेचर को लेकर होती है। इस तरह की छोटी मोटी बातें ही परिवार तो कपल्स के बीच प्यार बरकरार रखती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited