​घर-ज़मीन तो..करीना के ससुराल में इन चीजों को लेकर होते हैं झगड़े!! सैफ-शर्मिला ने खुद किया खुलासा

कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ और शर्मिला जी ने खुलासा किया था कि, बाकि परिवारों की तरह ही उनका शाही खानदान भी एक दूसरे से लड़ता है। यहां देखें किन बातों पर करीना के ससुराल में झगड़े होते हैं।

01 / 05
Share

पटौदी घर के अंदर की बातें

कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ और शर्मिला जी ने पटौदी परिवार के बारे में कई सारी सीक्रेट बातें शेयर की। वैसे तो बेशक ही पूरा पटौदी खानदान एक दूसरे के साथ खूब प्यार, स्नेह और सम्मान के साथ रहता है। लेकिन वायरल वीडियो में सैफ शर्मिला ने बताया कि परिवार किन बातों पर झगड़ता है।और पढ़ें

02 / 05
Share

खट्टी मीठी नोक-झोंक

जैसे हर परिवार में नोक झोंक होती है, वैसे ही शाही पटौदी परिवार में भी कुछ कुछ बातों पर झगड़े तो खट्टी मीठी नोक झोंक होती रहती है। आइए बताते हैं कि बॉलीवुड का रॉयल परिवार किन बातों पर लड़ता है और आप कितना रिलेट कर सकते हैं।और पढ़ें

03 / 05
Share

इन बातों पर झगड़े

सैफ ने बताया कि उनके परिवार में घर, जमीन, जायदाद तो विरासत को लेकर झगड़े होते हैं। हालांकि ये उन्होने मजाकिया अंदाज में कहा था, क्योंकि आमतौर पर इन सवालों के जवाब ऐसे ही होते हैं। जिसके बाद शर्मिला जी पोल खोलते हुए सच बात बताई।और पढ़ें

04 / 05
Share

बहुत मजाकिया बातें

शर्मिला जी ने बताया कि उनके परिवार में ट्रेवल और खाने पर झगड़े होते हैं। परिवार के सभी लोग खानपान के शौकीन हैं और क्या खाएं व कहां घूमने जाए जैसी बातों पर सबकी बहस होती है। करीना का पूरा ससुराल अक्सर साथ ट्रेवल करता है।और पढ़ें

05 / 05
Share

सैफ करीना की लड़ाई

वहीं सैफ और करीना की भी लड़ाई कमरे के AC टेम्परेचर को लेकर होती है। इस तरह की छोटी मोटी बातें ही परिवार तो कपल्स के बीच प्यार बरकरार रखती हैं।और पढ़ें