कोख में तीसरा बच्चा लेकर फैशन क्वीन बनीं करीना कपूर? वायरल हुआ टाइट फिटिंग गुलदस्ता ड्रेस लुक.. देखें Photos

खूबसूरती से लेकर स्टाइल तक के मामले में दो बच्चों की मां करीना कभी पीछे नहीं हटती हैं। अक्सर ही बेबो के बोल्ड क्लासी लुक्स वायरल होते हैं, हाल ही में उनका टाइट फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस वाला लुक भी वायरल हुआ। देखें करीना का लेटेस्ट लुक, करीना कपूर ड्रेस कलेक्शन

करीना का नया लुक वायरल
01 / 05

करीना का नया लुक वायरल

फैशन क्वीन करीना कपूर के लॉन्ग ड्रेसेज वाले लुक्स अक्सर वायरल होते हैं। इन दिनों फिर से बेबो का ये लेटेस्ट बॉडीकॉन ड्रेस लुक काफी वायरल हो रहा है। ब्लैक और पीच फ्लोरल पत्ती ड्रेस में करीना वाकई गजब ही ग्लो कर रही हैं।

दो बच्चों की मां
02 / 05

दो बच्चों की मां

दो बच्चों की मां करीना के लुक्स देख उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है, बेशक ही लेटेस्ट लॉन्ग फ्लोई लुक की मैक्सी ड्रेस में करीना बेहद प्यारी लग रही हैं।

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
03 / 05

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप?

बढ़ा हुआ फेस फैट तो इल्यूजन वाली ड्रेस में करीना कई फैंस को हालांकि प्रेगनेंट लगीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये टाइन फिटिंग टर्टल नेक बॉडीकॉन ड्रेस खास स्ट्रेच जर्सी फैब्रिक से बनाई गई है। जिसमें प्रिंट और इल्यूजन के कारण हल्का सा बंप दिख रहा है। हालांकि वे प्रेगनेंट नहीं हैं।

गजब का स्टाइल
04 / 05

गजब का स्टाइल

कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए करीना करीना की ये शॉर्ट टर्टल नेक, फूल स्लीव्स और फ्लेयर्ड बॉटम वाली ड्रेस एकदम कमाल की है।

इतने हज़ार की ड्रेस
05 / 05

इतने हज़ार की ड्रेस

करीना की ये खास ड्रेस ME+EM ब्रांड का मास्टरपीस है। जिसकी कीमत करीब 21,529 रुपये है। ड्रेस को बेबो ने मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था। उनकी शाइनी हील्स भी बहुत कमाल लग रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited