करीना के झुमके देख आपके कान में होने लगेगा दर्द.. लेटेस्ट लुक में खूब छाई पटौदियों की बहू

रॉयल एलिगेंट स्टाइल फ्लॉन्ट करने में नवाबों की बहू करीना कपूर का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। अंबानी गणेश उत्सव वाला करीना का लाल सूट वाला लुक इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। हालांकि बेबो के सूट से ज्यादा उनकी ईयररिंग्स का डिजाइन देख फैंस के होश उड़ गए हैं। देखें करीना के लेटेस्ट ईयररिंग्स डिजाइन, गोल्ड चांदबाली ट्रेंडी फोटोज।

01 / 05
Share

करीना का लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक

करीना का लेटेस्ट सूट वाला लुक वाकई बेहद खूबसूरत है। बेबो ने खास लाल बांधनी ज़री गोटे वाली ए लाइन कुर्ती के साथ चूड़ीदार सलवार पहनी थी। सूट के साथ करीना का ईयररिंग डिजाइन और भी ज्यादा कातिल लग रहा था।

02 / 05
Share

पटौदियों की बहू

बेशक ही लेटेस्ट लुक में करीना पटौदियों की बहू वाला रौब फ्लॉन्ट कर रही हैं। गोल्ड की हैवी चांदबाली ईयररिंग्स में करीना बेहद खूबसूरत महारानी जैसी लग रही हैं।

03 / 05
Share

गजब का डिजाइन

करीना की हैवी चांदबाली लटकन वाली ईयररिंग्स पर बेहद रॉयल ट्रेडिशनल घुंघरू और जड़ाऊ पर्ल का वर्क किया हुआ था।

04 / 05
Share

डिजाइनर मास्टरपीस

करीना की ये ईयरिरंग्स का पेयर खास सब्यासाची मुखर्जी के ज्वेलरी डिजाइन्स का हिस्सा है। फोटो से ही साफ है कि ये ईयररिंग्स गोल्ड तो रोज़ गोल्ड से बनी है और ये काफी हैवी भी होंगी।

05 / 05
Share

ऐसा था पूरा लुक

हैवी ईयररिंग्स के साथ करीना ने नो नेकलेस वाला लुक फ्लॉन्ट किया था। हालांकि और ट्रेडिशनल रॉयल लुक के लिए आप ऐसी ईयररिंग्स के साथ मांग टीका भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।