Kareena Kapoor Parenting Tips: दोनों बच्चों से करीना जरूर कराती हैं ये काम, पेरेंट्स फॉलो कर बनाएं बच्चों को स्मार्ट और जीनियस
Kareena Kapoor Parenting Tips: करीना कपूर खान तैमूर अली खान और जेह अली खान की मां हैं। एक्ट्रेस असल जिंदगी में मां होने का कर्तव्य बखूबी निभा रही हैं। करीना बिजी होने के बावजूद अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स को उनके सिखनी चाहिए पेरेंटिंग टिप्स।
करीना पेरेंटिंग टिप्स
Kareena Kapoor Parenting Tips: करीना कपूर खान इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। बेहतरीन अदाकारा होने के साथ वो एक मां भी हैं और मां का कर्तव्य भी एक्ट्रेस बखूबी निभा रही हैं। करीना अपने बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वो अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद बच्चों को पूरा समय देती हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स को उनसे पेरेंटिंग टिप्स सिखनी चाहिए।
धैर्य और सहानुभूति
करीना अपने बच्चों को धैर्य और सहानुभूति सिखाती हैं। इसके अलावा वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी देती हैं।
अटेंशन से दूरी
तैमूर अली खान और जेह अली खान देश के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। ऐसे में ये स्पॉट होते ही लाइमलाइट में छा जाते हैं। इसलिए करीना अपने बच्चों को बताती रहती हैं कि उन्हें इस अटेंशन को अपने सिर नहीं चढ़ने देना है।
क्वालिटी टाइम
करीना अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करती हैं। बच्चों में ये फीलिंग ना आए कि मां एक को ही टाइम दे रही हैं। इसलिए करीना इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि वो अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकें।
बाउंड्री
करीना अपने दोनों बच्चों के लिए अभी से ही बाउंड्री सेट कर चुकी हैं, क्योंकि इससे बच्चे अनुशासन में रहते हैं। बच्चों को बचपन से ही ये बताना बेहद जरूरी है कि किस तरह का बिहेवियर स्वीकार्य है और किस तरह का नहीं।
जिम्मेदारी बांटना
माता-पिता को बच्चों की देखभाल करने के लिए जिम्मेदारियां बांट लेनी चाहिए। इससे दोनों पेरेंट्स बच्चों के जीवन में अपनी भूमिका निभा पाते हैं।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited