अभी से दोनों बेटों को ऐसी ऐसी चीजें सिखा रहीं करीना कपूर.. गजब है बच्चे पालने का तरीका, हर मां लें टिप्स

करीना कपूर ने अपने दोनों ही बेटों को अभी से गजब के संस्कार दिए हैं, तैमूर और जेह दोनों के लिए ही करीना रोल मॉडल हैं। और हर मां को करीना की पेरेंटिंग स्टाइल देख उससे सीख लेनी ही चाहिए, यहां देखें बच्चे कैसे पाले, करीना कपूर पेरेंटिंग टिप्स, बच्चों को सिखाने वाली बातें।

01 / 05
Share

करीना कपूर के बेटे

करीना और सैफ के दोनों बेटे इतनी कम उम्र में ही बेहद सीधे, सुलझे तो संस्कारी हैं। तैमूर और जेह अलग अलग व्यक्तित्व के साथ भी परफेक्ट जेंटलमैन हैं। ऐसे में आपको भी बच्चे पालने के लिए करीना से खास टिप्स लेनी ही चाहिए। और पढ़ें

02 / 05
Share

छोटी छोटी बातें

बच्चों पर हर छोटी छोटी बात का असर काफी गहरे रूप में पड़ता है, ऐसे में हर पेरेंट को समझना चाहिए कि बच्चों को आप क्या और कैसे सिखा रहे हैं। करीना ने बेटों को हिंदूस्तानी कल्चर से, घर में काम करने वाले लोगों से तो बड़ों की इज्जत करना खूब सिखाया है।और पढ़ें

03 / 05
Share

खुद को करें एक्सप्लोर

बच्चों को अपनी खूबियां पहचानने के लिए आजादी देना भी जरूरी है। ऐसे में करीना बच्चों को उनके पसंद के खेल-कूद से लेकर ड्राइंग, ड्रामा हर चीज करने की आजादी देती हैं। और आजादी से ज्यादा सपोर्ट करती हैं।और पढ़ें

04 / 05
Share

जमीन से जुड़ाव

बच्चों को बचपन में ही अपनी ज़मीन से जुड़ाव सिखाना आवश्यक है। ऐसे में आप भी करीना जैसे बच्चों को त्योहारों का महत्व, उनकी हार जीत को स्वीकारना, मेहनत का मतलब तो सेहत की ख्याल रखना खूब सिखाती हैं।और पढ़ें

05 / 05
Share

साथ साथ करें काम

इसी के साथ साथ बच्चों संग समय बिताना भी बहुत महत्वपूर्ण है। करीना अक्सर बच्चों के साथ खेलना, किताब पढ़ना जैसे काम करती रहती हैं।और पढ़ें