थोक के भाव में सैफ-करीना के घर भरी पड़ी हैं ये चीजें, अनजाने में सोशल मीडिया पर दिखा दी फोटोज

सैफ अली खान और करीना कपूर का करोड़ों का घर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और लग्जरी है। सैफीना इस घर में अपने दोनों बेटों के साथ रहते हैं, और कई फोटोज में उनके घर के अंदर की फोटोज वायरल हुई हैं। देखें करीना-सैफ के बांद्रा वाले घर में क्या क्या है, मुंबई में घर, सैफ अली खान का घर फोटो।

01 / 06
Share

सैफ और करीना का लग्जरी घर

मुंबई के बांद्रा की बहुत ही पॉश लोकेलिटी में सैफ और करीना के घर की कीमत करोड़ों में है। इस घर के अंदर करीब 5 बेडरूम, 6 टैरेस बालकनी तो 4 मंजिल है। इस सुपर लग्जरी घर का इंटीरियर बेशक किसी राजमहल से कम नहीं है। देखें सैफ और करीना के घर कौन सी चीजें भरी हुई हैं। और होम डेकोर कैसा है।

02 / 06
Share

जूते-चप्पल हैं भरे हुए

सैफीना के घर का डेकोरेशन बहुत ही गजब है, घर में हालांकि भर भर के डोकेरेशन की चीजों के साथ साथ करीना के चप्पल जूते हैं। करीना ही नहीं सैफ के पास भी फुटवियर का बेहतरीन कलेक्शन है, वहीं दोनों ने पूरा वॉकिंग फुटवियर वॉर्डरोब बना रखा है।

03 / 06
Share

फोटो से सजी दीवारें

सैफ और करीना ने घर को बहुत सारी फोटो फ्रेम्स से सजा रखा है। पर्सनलाइज टच के लिए घर के हर कोने में परिवार की फोटोज हैं। बेशक ही ये फोटोज की वॉल कई यादें ताजा कर देती हैं।

04 / 06
Share

किताबों का भंडार

अगर पटौदी हाउस में कोई चीज सबसे ज्यादा है, तो वो हैं किताबें, सैफ ने अलग से अपने लिए लाइब्रेरी बना रखी है। वहीं हॉल, बेडरूम समेत कई जगहों किताबें ही किताबें सजी हुई हैं।

05 / 06
Share

हरियाली से भरा

सैफ और करीना का घर एक और चीज से भरा हुआ है, वो है हरियाली। इस घर में करीब 6 बालकनी हैं, जिसमें पेड़-पौधे भरे पड़े हैं।

06 / 06
Share

खिलौने भी है बहुत

पटौदी हाउस में खूब खूब सारे खिलौने भी हैं, तैमूर और जेह के लिए खास टॉय वाला कमरा भी है। और इन महंगे महंगे खिलौने की मार्केट में भारी डिमांड होती है।