करीना की ननद ने शादी में पहना था ऐसा गजब लहंगा.. नवाबों की बहू तो सालों पुराने जोड़े में ही हो गई थी विदा

बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर का देसी फैशन हमेशा सुर्खियों में रहता है, नवाबों की बहू करीना का ब्राइडल भी काफी चर्चा में रहा था। करीना ने शादी में वहीं सालों पुराना लहंगा पहना था तो वही उनकी ननद सोहा का ब्राइडल लहंगा लुक भी कुछ कम नहीं था। देखें लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा ब्लाउज डिजाइन, ब्राइडल ज्वेलरी तो बॉलीवुड वेडिंग लुक्स।

01 / 05
Share

खान खानदान की बहू-बेटी

नवाबों के खानदान की बहू और बेटी दोनों का ही रॉयल फैशन एकदम गजब का है। शादी के जोड़ों सोहा अली खान तो करीना कपूर दोनों ही महारानियों से कम नहीं लग रही हैं। दोनों के ही ब्राइडल लुक्स काफी वायरल हुए थे। देखें खान ननद भाभी के लहंगे का डिजाइन कैसा था।

02 / 05
Share

सोहा का ब्राइडल लुक

नवाब प्रिंसेस सोहा अली खान का गुलाबी बनारसी लहंगे वाला ब्राइडल लुक भी बेहद कमाल का था। रॉयल बनारसी लहंगे के साथ सोहा ने सिंपल गोल गले का शाइनी सिल्क ब्लाउज पहना था। वहीं पर्ल कुंदन का झालर नेकलेस तो मांग टीका उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।

03 / 05
Share

दुल्हन रूप था गजब

सोहा का ब्राइडल लुक तो एकदम ही कातिल था। उन्होने साड़ी स्टाइल में लहंगा पहना और दो दुपट्टा स्टाइल की ओढनी और भी रॉयल लुक दे रही थी। ज़री गोटा पत्ती तो स्टोन के साथ हैवी चिकनकारी लुक की एम्ब्रॉयडरी भी बेहद प्यारा लुक दे रही थी।

04 / 05
Share

सिंपल एलिगेंट लुक

सोहा का ब्राइडल लुक वाकई बेहद सिंपल मगर एलिगेंट था गोल्डन पीच लहंगे के साथ नारंगी दुपट्टा बेहद कमाल लग रहा है। तो सोहा की ट्रे़डिशनल पर्ल कुदंन की ज्वेलरी तो मुस्लिम झुमर और परफेक्ट है।

05 / 05
Share

भाभी ने लहंगा किया रिपीट

वहीं सोहा की भाभी करीना ने अपनी शादी में सास शर्मिला का शादी का सालों पुराना सिल्क का शरारा लहंगा पहना था। ट्रेडिशनल मुस्लिम ब्राइड लुक में हालांकि करीना भी कुछ कम नहीं लग रही थीं।