नहीं हुआ निकाह.. न लिए सात फेरे फिर कैसे सैफ की बेगम बनीं करीना कपूर, हेमा-श्रीदेवी भी ऐसे ही बनीं थी रईस खानदानों की बहू
बॉलीवुड की शादियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, ताम-जाम से लेकर करोड़ों की आउटफिट्स और बेहतरीन सेलिब्रेशन के साथ बॉलीवुड वाले ब्याह रचाते हैं। हालांकि कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होने अपनी शादी की खबर किसी को कानों कान नहीं होने दी थी, और न ही कभी सात फेरे लिए न निकाह करवाया, देखें बॉलीवुड कपल्स जिन्होने कोर्ट में शादी की, कोर्ट में शादी कैसे करें।
बॉलीवुड की वायरल शादियां
आलिया रणबीर से लेकर कियारा-सिड, परी-राघव जैसे सितारों की शादियां पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है। सारे कपल्स ने बहुत ही महंगी महंगी डेस्टिनेशन्स पर जाकर करोड़ों के खर्च वाली शादियां की। लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होने शादी पर कुछ हजार भी खर्च नहीं किए।और पढ़ें
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
साल 1979 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली थी। धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर के पति और चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र ने आज तक पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है, खबरों के मुताबिक उन्होने धर्म बदलकर शादी की थी। दोनों ने छुपके से कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी।और पढ़ें
जॉन अब्राहम और प्रिया रूंचाल
2014 में जॉन अब्राहम ने लेडी लव प्रिया संग कोर्ट मैरिज कर ली थी। बिपाशा से ब्रेकअप के बाद जॉन को प्रिया में अपना हमसफर नजर आया और दोनों ने चट मंगनी और पट ब्याह कर लिया था।और पढ़ें
संजय दत्त और मान्यता दत्त
दो साल डेट करने के बाद संजय ने साल 2008 में मान्यता संग दूसरी शादी की थी। कोर्ट में गुप-चुप अंदाज से दोनों का ब्याह हुआ था, हालांकि बाद में दोनों ने सात फेरे भी लिए थे। और पढ़ें
श्रीदेवी और बोनी कपूर
बोनी कपूर ने 1996 में पहली पत्नी मोना को तलाक देकर तुरंत श्रीदेवी से कोर्ट में शादी कर ली थी। दोनों की शादी बहुत ही सीक्रेटली कोर्ट में हुई थी। बोनी के पहले से दो बच्चे थे। हालांकि श्रीदेवी और बोनी का रिश्ता लंबे समय तक चला, दोनों में काफी प्यार भी था।और पढ़ें
सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ और करीना ने शादी भी किसी ग्रांड अंदाज में नहीं की थी। दोनों ने कोर्ट में बहुत ही ज्यादा साधारण तरीके से शादी कर ली थी, न सात फेरे और न ही निकाह दोनों का रिश्ता कानूनी तौर पर बंधा था। 2012 में दोनों ने शादी की थी और बाद में सिर्फ रिसेप्शन दिया था।और पढ़ें
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद
स्वरा और फहाद ने भी कोर्ट में जाकर ही जनवरी 2023 में शादी की थी। स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दोनों का ब्याह हुआ था, जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरे खूब वायरल रही। दोनों के बीच का रिश्ता बहुत ही मधुर है।और पढ़ें
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ और करीना ने ही नहीं बल्कि सैफ और अमृता ने भी कोर्ट में ही 1991 में शादी की थी। सैफ से उम्र में अमृता करीब 12 साल बड़ी हैं।और पढ़ें
आमिर खान और रीना दत्ता
21 साल के आमिर खान ने भी 1986 में मात्र 19 साल की रीना दत्ता से गुप चुप अंदाज में भागकर शादी कर ली थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज ही की थी, उनकी शादी करीब 16 साल रही और आज भी दोनों का रिश्ता बहुत अच्छा बना हुआ है।और पढ़ें
शशी कपूर
शशी कपूर ने भी विदेशी जेनिफऱ कैंडल से कोर्ट में शादी की थी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited