करोड़ों की मालकिन होकर भी पति की अलमारी से ये कपड़ा चुराना चाहती हैं करीना कपूर.. बंगाली सास शर्मिला जी से है खास कनेक्शन

करीना कपूर का ड्रेसिंग सेंस वाकई बहुत ही शानदार है, करीना ही नहीं उनके पति सैफ भी अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में तहलका मचाते रहते हैं। हाल ही में करीना ने खुलासा किया कि वे पति की अलमारी से बहुत ही खास कपड़ा चुराना चाहती हैं। देखें करीना कपूर तो सैफ अली खान फोटो, करीना कपूर खान के बच्चे, धोती कुर्ता डिजाइन

पटौदियों की बहुरानी करीना कपूर खान
01 / 06

पटौदियों की बहुरानी करीना कपूर खान

सैफ अली खान की पत्नी और पटौदी खानदान की लाडली बहू करीना के स्टाइल का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। देसी से लेकर विदेशी कपड़ों में भी दो बच्चों की मां करीना का जलवा गजब रहता है। हालांकि न केवल करीना बल्कि उनके पति और बेटे भी देसी लुक्स फ्लॉन्ट करने में किसी से पीछे नहीं हैं।

पति के कपड़े
02 / 06

पति के कपड़े

करीना के साथ सैफ का देसी ड्रेसिंग पैटर्न भी सुर्खियां बटोरता है। और पति के कपड़ों का स्टाइल खुद बेबो को भी खूब पसंद है। यहां तक की वे सैफ की अलमारी से उनका ये खास कपड़ा चुराना भी चाहती हैं।

चुराना चाहती हैं ये
03 / 06

चुराना चाहती हैं ये

एक हालिया इंटरव्यू में बेबो ने खुलासा किया कि वे पति की अलमारी से उनकी धोती चुराना चाहती हैं। सैफ का धोती कुर्ता का कलेक्शन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बेशक ही अंबानी गणेश उत्सव वाला ये लाल कुर्ता और पंखा धोती वाला लुक गजब ही था।

कई बार किया स्टाइल
04 / 06

कई बार किया स्टाइल

सैफ ने प्लेन तो रंगीन और हैवी वर्क के कई कुर्तों के साथ भी बहुत देसी ट्रेडिशनल लुक की धोती स्टाइल की है। इन लुक्स का सैफ की बंगाली रूट्स से खास कनेक्शन है।

खानदानी विरासत
05 / 06

खानदानी विरासत

सैफ का ये धोती लुक बहुत हद तक उनकी मम्मी शर्मिला जी और उनकी बंगाली रूट्स से ताल्लुक रखता है। और यही लुक वे अपने बेटों को भी ट्रांसफर कर रहे हैं। अक्सर सैफ के साथ दोनों तैमूर और जेह भी ट्रेडिशन्ल पहनते हैं।

देसी परिवार
06 / 06

देसी परिवार

अपनी इंडियननेस फ्लॉन्ट करने में खान खानदान कभी पीछे नहीं रहता है। और बेशक ही सैफ का ये धोती स्टाइल करीना को क्या लगभग हर किसी को ही बहुत पसंद है। लड़के कुर्तों के साथ पजामा छोड़ अब ऐसी धोती ट्राई करसकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited