सुर्ख लाल चिकनकारी लहंगे में करीना कपूर ने बिखेरा जादू, गर्ल्स देखें लेटेस्ट लहंगा डिजाइन

kareena kapoor wears elegant surkh lal chikarkari lehenga for nmacc event

Updated Apr 1, 2023 | 07:01 PM IST

01 / 00

बेबो की ब्यूटी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्च पार्टी में करीना कपूर खान पति सैफ संग पहुंची थी। इवेंट के लिए बेबो ने खास लाल रंग का हल्के सीक्वेंस वाला चिकनकारी लहंगा चोली सेट पहना था।

02 / 00

रॉयल कपल

करीना और सैफ ने इवेंट के लिए बहुत ही शाही रोमांटिक अंदाज में एंट्री मारी। करीना के लाल लहंगे के साथ सैफ का सफेद कुर्ता पजामा और नेहरू जैकेट वाला लुक बहुत ही क्लासी लग रहा है।

03 / 00

डिजाइनर चोली

करीना का ये चिकनकारी लहंगा अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है, ब्राड के स्पेशल 'सुर्ख लाल' लहंगे को करीना ने मैचिंग कट स्लीव्स के डीप यू नेक टैसल वाली खिड़की पैटर्न के ब्लाउज के साथ पहना था।

04 / 00

साटन का दुपट्टा

फ्लेयर वाले एलिगेंट लहंगे के साथ करीना के दुपट्टे ने महफिल लूट ली थी। साटन के लंबे दुपट्टे को करीना ने बो स्टाइल में ट्रेल की तरह कैरी किया था।

05 / 00

ज्वलेरी और हेयरस्टाइल

बेबो ने अपने इस क्लासिक रॉयल लुक लहंगे के साथ बहुत ही कॉम्लिमेंट करती हुई, लंबी डिजाइनर लटकन वाली 'बेगम' ईयररिंग्स पहनी थी। करीना ने बालों में सिंपल टाइट स्लीक बन बनाया था।