पापा सैफ की शादी में ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, सौतेली मां करीना से भी ज्यादा हुईं थीं तैयार, मांगटीका और कंगन थे कमाल

Sara Ali Khan At Kareena Kapoor Wedding: सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। इस शादी में भले भी उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह न पहुंची हों, लेकिन उनके दोनों बच्चे जरूर शामिल हुए थे। पापा सैफ की दूसरी शादी में सारा अली खान कुछ ऐसी दिखती थीं। उनके लुक्स आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

सैफ-करीना की शादी में सारा अली खान
01 / 07

सैफ-करीना की शादी में सारा अली खान

Sara Ali Khan At Kareena Kapoor Wedding: जब सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी हुई, तब सारा अली खान महज 16 साल की थीं। पिता की दूसरी शादी में सारा ने जमकर मस्ती की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। साल 2012 में हुई इस शादी में सारा का लुक काफी अलग और खूबसूरत रहा। हालांकि, तब उनका वजन थोड़ा ज्यादा था, लेकिन फैशन गेम में वो काफी आगे दिखीं। और पढ़ें

करीना की वेडिंग फोटो
02 / 07

करीना की वेडिंग फोटो

करीना कपूर खान 16 अक्टूबर, 2012 को नवाबों के घर की बहू बनी थीं। करीना की वेडिंग फोटो में उनके सौतेले बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, सैफ की पहली बीवी अमृता सिंह इस शादी का हिस्सा नहीं बनी थीं। ​

सारा का हरा लहंगा
03 / 07

सारा का हरा लहंगा

इस शादी में सारा अली खान ने हरे रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे में सैफ की बेटी का लुक काफी क्लासी और हसीन नजर आ रहा है।

बेबो संग दिया पोज
04 / 07

बेबो संग दिया पोज

सारा अपने पापा की शादी में काफी सज-धगकर पहुंची थीं। सारा ने करीना कपूर खान के साथ पोज भी दिया था। आज दोनों की ही अदा के लोग दीवाने हैं।

सारा की खूबसूरत जूलरी
05 / 07

सारा की खूबसूरत जूलरी

शादी में सारा के लहंगे के साथ उनकी जूलरी ने भी सभी का ध्यान खींचा। गले में रेड कलर का नेकलेस और कान में मैचिंग इयररिंग्स बेहद खूबसूरत नजर आए।

खास था कंगन और मांगटीका
06 / 07

खास था कंगन और मांगटीका

सारा की सारी जूलरी में सबसे ज्यादा खास खास रहा उनका कंगन और मांगटीका। सारा के मांगटीका का डिजाइन सबसे अलग और खूबसूरत था। वहीं, उनके हाथों में दो-दो कंगन भी खूब जचे।

रिपीट किया लहंगा
07 / 07

रिपीट किया लहंगा

सारा अली खान ने इसी ग्रीन लंहगे को 6 साल बाद यानी साल 2017 में अबू जानी खोसला की दीवाली पार्टी में रिपीट किया था। हालांकि, 6 साल बाद यही लहंगा सारा पर काफी अलग नजर आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited