तैमूर के दादा को नज़र भर देखने के लिए मर मिटती थीं हसीनाएं.. पोतों को विरासत में दे डाली ऐसी ऐसी चीजें, गजब था नवाब साहब का स्टाइल

शर्मिला टेगौर के पति तो सैफ अली खान के पिता ​मंसूर अली खान पटौदी का स्टाइल वाकई सबसे अलग था। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे नवाब साहब पर बड़ी बड़ी हसीनाएं दिल हार बैठी थीं। और अब सैफ के बच्चे की दादा की राह चल पड़े हैं, देखें मंसूर अली खान फोटो, हैंडसम क्रिकेटर, सैफ अली खान का बेटा।

पटौदियों के नवाब मंसूर अली खान
01 / 06

पटौदियों के नवाब मंसूर अली खान

पटौदी खानदान के हैंडसम नवाब मंसूर अली खान के स्टाइल के आज भी लोग कायल हैं। बॉलीवुड हसीना शर्मिला टेगौर के शौहर रहे मंसूर के नैन-नक्श किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं थे। सैफ अली खान के पिता को देख वाकई हर किसी की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती थी।

एक आंख वाले टाइगर
02 / 06

एक आंख वाले टाइगर

कार एक्सीडेंट में एक आंख खो देने वाले पटौदी नवाब मंसूर साहब का स्वैग अपने आप में ही निराला था। लंबा चेहरा, तीखी नाक, बेखौफ आंखें तो गजब का ड्रेसिंग सेंस उन्हें हर किसी से अलग बनाता था।

बड़ी बड़ी हसीनाएं थीं फिदा
03 / 06

बड़ी बड़ी हसीनाएं थीं फिदा

नवाब मंसूर अली खान पर बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला जी तो क्या बड़ी बड़ी हसीनाएं भी फ्लैट थीं। चश्मा लगाएं, धारी वाली शर्ट में गजब का स्टाइल मारते नवाब साहब आज के बॉलीवुड हीरोज को भी धूल चटाने के काबिल हैं।

जवानी के दिनों का जलवा
04 / 06

जवानी के दिनों का जलवा

21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे यंग कप्तान रहे मंसूर अली खान का खेल आज भी लोग याद करते हैं। जवानी के दिनों में सफेद शर्ट और बैगी पेंट्स पहन क्रिकेट खेलते मंसूर साहब की अदाएं किसी का भी दिल चीरने के लिए काफी थीं।

कुर्ते पजामे में रॉयल
05 / 06

कुर्ते पजामे में रॉयल

शर्मिला जी और मंसूर अली खान जी की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं। दुल्हन के लिबास में बेहद हसीन लगीं शर्मिला जी को काले बंदगले और जमे ठमे बालों में मंसूर साहब भी कांटे की टक्कर दे रहे थे।

पोतों को विरासत में मिली ये चीजें
06 / 06

पोतों को विरासत में मिली ये चीजें

सैफ अली खान के बेटों को बेशक ही दादा मंसूर से विरासत में गुड लुक्स के साथ साथ खेल की स्किल्स भी खूब मिली है। हाल ही में तैमूर दादा जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेलते नजर आए। तो इब्राहिम सिर से लेकर पैर तक दादा की फोटो कॉपी ही लगते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited