Kargil Vijay Diwas Photos: जब पाकिस्तानियों की छाती पर भारतीय सेना ने घोंप दिया था शौर्य का खंजर, अपनों को भेजें कारगिल विजय दिवस पोस्टर
Kargil Diwas Photos, Wallpapers, Pictures: आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 25वीं वर्षगांठ है। 26 जुलाई 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच मई से लेकर जुलाई तक चलने वाले युद्ध में भारत की जीत हुई और भारतीय सेना का ऑपरेशन विजय भी सफल रहा है। पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते हुए भारत माता के कई वीर सपूत देश के लिए शहीद भी हुए। आज उन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दिन भी है।
कारगिल विजय दिवस
हर साल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है। यह खास दिन भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य का प्रतीक बन चुका है। पिछले 25 सालों से हम कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर उन शहीदों को याद भी करते हैं जिन्होंने भारत मां के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये।
कारगिल विजय दिवस तस्वीरें और शायरी
हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है,सैंकड़ों कुर्बानियां देकर ये दौलत पाई है।‘कारगिल विजय दिवस’ पर शूरवीरों को सलाम।
दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं..
दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं,मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं।‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर शहीदों को नमन।
‘कारगिल विजय दिवस’ पर शूरवीरों को सलाम।
जिंदगी जब तुझको समझा,मौत फिर क्या चीज है,ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।‘कारगिल विजय दिवस’ पर शूरवीरों को सलाम।
‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सपूतों को सलाम..
उन साहसी योद्धाओं का सम्मानजिन्होंने कारगिल युद्ध को गौरवशाली अंत तकपहुंचाने के लिए लगा दी अपनी जान ।‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सपूतों को सलाम।
रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था..
रक्त वीर शहीदों का था, हर सपूत बलिदानी था,कारगिल पर्वत शिखर पर पवन चला तूफानी था,हिमप्रपात बन हिमगिरि से रक्त शत्रु का जमा दिया,विजय दिवस की शौर्य पताका देने वाला अभिमानी था।‘कारगिल विजय दिवस’ की ढेर सारी शुभकामनाएं।
‘कारगिल विजय दिवस’ की ढेर सारी शुभकामनाएं..
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए‘कारगिल विजय दिवस’ की ढेर सारी शुभकामनाएं।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं...
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है...जय हिन्द‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर शहीदों को नमन।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited