जुलाई में गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान, ट्रैवल प्लान में इन हिल स्टेशंस को जरूर करें शामिल

कर्नाटक में घूमने के लिए काफी सारी जगहें मौजूद हैं। यहां आपको हिल स्टेशंस से लेकर बीच, झरने, मंदिर समेत कई चीजें हैं। जुलाई के महीने में आप यहां घूमने के लिए आकर इन जगहों का दीदार कर सकते हैं।

जुलाई में गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान ट्रैवल प्लान में इन हिल स्टेशंस को जरूर करें शामिल
01 / 06

​जुलाई में गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान, ट्रैवल प्लान में इन हिल स्टेशंस को जरूर करें शामिल

karnataka best tourist places for july with girlfriend add these hill stations in travel plan

नंदी हिल्स
02 / 06

​नंदी हिल्स

नंदी हिल्स कर्नाटक का एक सुंदर हिल स्टेशन है। राजधानी बेंगलुरु से यहां की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। नंदी हिल्स की गिनती देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में की जाती है।

चिकमंगलूर
03 / 06

​चिकमंगलूर

अगर आप किसी शांत और सुंदर हिल स्टेशन को सर्च कर रहे हैं, तो आप चिकमंगलूर जा सकते हैं। 3,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित चिकमंगलूर को भारत के कॉफी देश के रूप में भी जाना जाता है। यहां आप गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

कूर्ग
04 / 06

​कूर्ग

कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित कूर्ग घूमने की खास जगहों में से एक है। कूर्ग एक हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे भारत में फेमस है। इसकी सुंदरता के चलते इसे 'दक्षिण का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है।

गोकर्ण
05 / 06

​गोकर्ण

कर्नाटक में मैंगलोर के पास गोकर्ण घूमने के लिए बेहद खास जगह है। गोकर्ण में आपको मंदिरों के साथ सुंदर-सुंदर बीच देखने को मिलेंगे। बारिश में घूमने के शौकीन लोग ऑफ-सीजन का लाभ उठाने के लिए मानसून में यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

शिमोगा
06 / 06

शिमोगा

समुद्रतल से 569 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिमोगा कर्नाटक की एक शानदार जगह है। हरे-भरे जंगल, झरने, मंदिर के अलावा यहां घूमने के लिए काफी सारे ऑप्शंस मौजदू हैं। जुलाई के महीने में आप यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited