गहरा चढ़ेगा इश्क का रंग! देखें करवा चौथ की मेहंदी को डार्क करने के उपाय

करवा चौथ की मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन का गजब लुक तब ही आएगा, जब आपकी मेहंदी का रंग एकदम काला चढ़ेगा। ऐसे में देखें नेचुरली मेहंदी डार्क करने के जबरदस्त उपाय, जिन्हें फॉलो कर आपकी करवा चौथ की मेहंदी का रंग पिया के प्यार जितना गहरा आएगा। देखें करवा चौथ मेहंदी फोटो, मेहंदी का काली कैसे करें, डार्क मेहंदी।

01 / 06
Share

करवा चौथ की मेहंदी

करवा चौथ पर अगर आप भी मेहंदी लगवाने वाली हैं, लेकिन डर है कि कहीं मेहंदी का रंग डार्क ना आया तो लुक बिगड़ जाएगा? ऐसे में काले गहरे रंग की गारंटी के लिए ये वाले देसी घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। जिन्हें फॉलो कर आपकी करवा चौथ 2024 की मेहंदी एकदम डार्क होगी।और पढ़ें

02 / 06
Share

नींबू और चीनी का रस

हाथों की मेहंदी को काला गहरा रंग देने के लिए मेहंदी सूखने के बाद उसपर आपको नींबू और चीनी का घोल जरूर ही रूई की मदद से लगाना चाहिए। इसी के साथ साथ मेहंदी पर विक्स लगाना भी असरदार होता है।और पढ़ें

03 / 06
Share

तेल लगाएं

काली काली मेहंदी के लिए सूखने के बाद मेहंदी पर निलगिरी का तेल लगाएं। या फिर बेहतरीन रिजलट्स के लिए मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों पर यूकेलिप्टस का तेल लगाएं।और पढ़ें

04 / 06
Share

लौंग और नींबू लगाएं

मेहंदी लगाने के बाद आप गहरे काले रंग के लिए लौंग और नींबू का घोल भी लगा सकते हैं। वहीं ध्यान रखें की आप हथेलियों को एक दूसरे से ज्यादा टकराएं ना।और पढ़ें

05 / 06
Share

धुएं से करें सेक

करवा चौथ पर डार्क मेहंदी रचानी है, तो मेहंदी लगाने के बाद धीमी आंच पर तवा रखें और उसमें चार पांच लौंग रखकर मेहंदी के हाथों को धुआं आने पर सावधानी से सेक लें। लौंग की धूनी से भी मेहंदी का रंग गहरा आता है।और पढ़ें

06 / 06
Share

पानी से रखें दूर

मेहंदी का गहरा काला रंग चाहिए, तो आपको मेहंदी को कम से कम 24 घंटों के लिए पानी से दूर रखना होगा। वहीं आप गहरे रंग के लिए ग्रीन टी, सरसों का तेल, मेहंदी को रैप करना, कॉफी मिक्स लगाना आदि असरदार हो सकता है। इसी के साथ जरूरी है कि, आपकी मेहंदी ऑर्गेनिक हो बिना केमिकल वाली जिससे रंग और गहरा और नेचुरल आता है।और पढ़ें