गहरा चढ़ेगा इश्क का रंग! देखें करवा चौथ की मेहंदी को डार्क करने के उपाय
करवा चौथ की मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन का गजब लुक तब ही आएगा, जब आपकी मेहंदी का रंग एकदम काला चढ़ेगा। ऐसे में देखें नेचुरली मेहंदी डार्क करने के जबरदस्त उपाय, जिन्हें फॉलो कर आपकी करवा चौथ की मेहंदी का रंग पिया के प्यार जितना गहरा आएगा। देखें करवा चौथ मेहंदी फोटो, मेहंदी का काली कैसे करें, डार्क मेहंदी।
करवा चौथ की मेहंदी
करवा चौथ पर अगर आप भी मेहंदी लगवाने वाली हैं, लेकिन डर है कि कहीं मेहंदी का रंग डार्क ना आया तो लुक बिगड़ जाएगा? ऐसे में काले गहरे रंग की गारंटी के लिए ये वाले देसी घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। जिन्हें फॉलो कर आपकी करवा चौथ 2024 की मेहंदी एकदम डार्क होगी।और पढ़ें
नींबू और चीनी का रस
हाथों की मेहंदी को काला गहरा रंग देने के लिए मेहंदी सूखने के बाद उसपर आपको नींबू और चीनी का घोल जरूर ही रूई की मदद से लगाना चाहिए। इसी के साथ साथ मेहंदी पर विक्स लगाना भी असरदार होता है।और पढ़ें
तेल लगाएं
काली काली मेहंदी के लिए सूखने के बाद मेहंदी पर निलगिरी का तेल लगाएं। या फिर बेहतरीन रिजलट्स के लिए मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों पर यूकेलिप्टस का तेल लगाएं।और पढ़ें
लौंग और नींबू लगाएं
मेहंदी लगाने के बाद आप गहरे काले रंग के लिए लौंग और नींबू का घोल भी लगा सकते हैं। वहीं ध्यान रखें की आप हथेलियों को एक दूसरे से ज्यादा टकराएं ना।और पढ़ें
धुएं से करें सेक
करवा चौथ पर डार्क मेहंदी रचानी है, तो मेहंदी लगाने के बाद धीमी आंच पर तवा रखें और उसमें चार पांच लौंग रखकर मेहंदी के हाथों को धुआं आने पर सावधानी से सेक लें। लौंग की धूनी से भी मेहंदी का रंग गहरा आता है।और पढ़ें
पानी से रखें दूर
मेहंदी का गहरा काला रंग चाहिए, तो आपको मेहंदी को कम से कम 24 घंटों के लिए पानी से दूर रखना होगा। वहीं आप गहरे रंग के लिए ग्रीन टी, सरसों का तेल, मेहंदी को रैप करना, कॉफी मिक्स लगाना आदि असरदार हो सकता है। इसी के साथ जरूरी है कि, आपकी मेहंदी ऑर्गेनिक हो बिना केमिकल वाली जिससे रंग और गहरा और नेचुरल आता है।और पढ़ें
One Night Stand कर चुकी हैं कपूर खानदान की बहू सहित ये हसीनाएं, एक तो हो गई थी प्रेग्नेंट
आज भी जेठ-जेठानी के पैर छूती हैं नीतू कपूर, तो ससुरालियों की सेवा में कसर नहीं छोड़ती बहुरानी आलिया.. गजब है Kapoor Family के संस्कार
अनचाहा गर्भ रोकने के लिए खतरनाक है दवाओं का सेवन! जानें गर्भनिरोधक गोलियों के साइड इफेक्ट
आप भी जा सकते हैं अजरबैजान, होटल से लेकर फ्लाइट टिकट तक, सिर्फ इतना होगा खर्चा
गाय भैंस बकरी नहीं बच्चे को पिलाना शुरू करें इस जानवर का दूध, 10 गुणा तेजी से बढ़ेगी लंबाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited