करवाचौथ पर सस्ती साड़ी भी लगेगी महंगी डिजाइनर वाली अगर पहन लिए ये वाले ब्लाउज, टेलर भैया से अभी करा लें बुकिंग

Karwachauth Special Blouse Designs: करवाचौथ के दिन नजदीक हैं। करवाचौथ के लिए महिलाओं ने साड़ी-ब्लाउज के शॉपिंग की शुरुआत भी कर दी है। आज हम आपको साड़ी के साथ ब्लाउज पेयर करना सीखाएंगे, जिससे आपको सस्ते में रॉयल लुक मिलेगा। इन ब्लाउज को पहनकर आप बला सी खूबसूरत लगेंगी।

करवाचौथ स्पेशल ब्लाउज डिजाइन
01 / 07

करवाचौथ स्पेशल ब्लाउज डिजाइन

करवाचौथ के दिन नजदीक हैं। इस खास मौके पर सोलह श्रृंगार जरूर करती हैं। अगर आपने अभी तक करवाचौथ की साड़ी नहीं खरीदी है तो अपनी पसंद की कोई अच्छी सी सस्ती साड़ी भी ले सकती हैं। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज के डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे पहनकर आपकी सस्ती और सिंपल साड़ी भी राजघराने वाला फिल देगी। इन ब्लाउज को पहनकर आप एकदम एलिगेंट और खूबसूरत दिखेंगी। और पढ़ें

अजरक प्रिंट ब्लाउज
02 / 07

अजरक प्रिंट ब्‍लाउज

अजरम प्रिंट भारतीय पारंपरिक कला का हिस्सा है। बाजार में आपको इस प्रिंट में साड़ी और ब्‍लाउज दोनों ही मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन सेल में भी इस तरह के ब्‍लाउज को खरीद सकते हैं। यहां आपको इस तरह के ब्‍लाउज 300 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में मिल जाएंगे। इन्‍हें आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं। ये आपको बिल्कुल रॉयल लुक देगा। और पढ़ें

वेलवेट ब्लाउज
03 / 07

वेलवेट ब्‍लाउज

वेलवेट फैब्रिक आजकल ट्रेंड में है। वेलवेट का ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ जचता है।आप इन्हें किसी भी साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। पहले के समय में यह ब्‍लाउज बहुत ही सिंपल आते थे। मगर अब आपको डिजाइनर ब्‍लाउज मिल जाएंगे और वो भी बहुत कम दामों में। आप सेल में इस तरह के ब्‍लाउज मात्र 350 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।और पढ़ें

रॉ सिल्क ब्लाउज
04 / 07

रॉ सिल्‍क ब्‍लाउज

रॉ सिल्‍क फैब्रिक में भी आपको काफी डिजाइनर ब्‍लाउज मिल जाएंगे और इन्‍हें आप नेट एवं सिल्‍क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अब तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्‍लाउज भी मिल जाएंगे। रॉ सिल्क पर एम्‍ब्रॉयडरी किए गए ब्लाउज भी मिलते हैं। साथ ही आपको रॉ सिल्‍क ब्‍लाउज में गोटा-पट्टी का काम भी देखने को मिल जाएगा। इस तरह के ब्‍लाउज आपको बाजार में 500 रुपये से कम में नहीं मिलेंगे, लेकिन इन्हें पहनकर आप रानी से कम नहीं लगेंगी।और पढ़ें

चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज
05 / 07

चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी ब्‍लाउज

चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी ब्‍लाउज तो आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। आपको इसमें व्‍हाइट ही नहीं बल्कि और कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इन्‍हें उनके साथ क्‍लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं। अगर आप यही ब्‍लाउज टेलर से स्टिच कराती हैं, तो आपको हो सकता है इसकी 500 रुपये से 1000 रुपये तक कीमत चुकानी पड़े। लेकिन ये पहनने के बाद कमाल लगते हैं।और पढ़ें

ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज
06 / 07

ब्‍लैक सीक्‍वेंस ब्‍लाउज

ब्लैक कलर का ब्‍लाउज सभी की वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। मगर इसमें भी अब आपको अच्‍छी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। आप सीक्‍वेंस एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लाउज भी खरीद सकती हैं और इन्‍हें सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ भी अगर कैरी करेंगी, तो आपको फेस्टिव लुक मिल जाएगा। करवाचौथ के लिए ये ब्लाउज तो एकदम बेस्ट है।और पढ़ें

हैवी वर्क ब्लाउज
07 / 07

हैवी वर्क ब्लाउज

हैवी डिजाइन में आजकल सीक्वेन, स्टोन, लेस वर्क में काफी फैंसी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसमें आजकल पर्ल वर्क को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज आपको लगभग 700 रुपये से लेकर 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का ब्लाउज अगर बनवा रहे हैं तो अंदर इनर के लिए कॉटन फैब्रिक का ही इस्तेमाल करें।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited