करवा चौथ पर बचाने हैं मेहंदी के पैसे? तो घर पर ही झटपट लगाएं मेहंदी की ऐसी सिंपल, ईजी, ट्रेंडी डिजाइन्स

करवा चौथ पर गोरे गोरे हाथों में एकदम ही गजब डिजाइन की मेहंदी लगानी है, तो ये सिंपल, ईजी करवा चौथ स्पेशल मेहंदी की डिजाइन्स आपके और आपके पिया के मन खूब भाएगी। देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो, सिंपल, ईजी, मेहंदी की डिजाइन, करवा चौथ की मेहंदी।

01 / 06
Share

करवा चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन 2024

करवा चौथ पर हाथों में बहुत स्पेशल मेहंदी का डिजाइन लगाना है, तो ये वाली डिजाइन्स बेस्ट हैं। वहीं अगर आपको हजारों खर्च नहीं करने हैं तो फिर ये तो सस्ते में करवा चौथ की मेहंदी के लिए ये वाली तीनों ही डिजाइन्स गजब और ट्रेंडी रहेंगी।

02 / 06
Share

सिंपल तरीके से बनाएं

ऐसी शानदार लुक वाली मेहंदी को आप घर पर आसान तरीके से बनाकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। करवा चौथ का चांद और ऐसा दरवाज़ा बनाकर टिप्स पर थोड़ी सी फूल, बेल की डिजाइन्स आपकी मेहंदी में कमाल लगेंगी।

03 / 06
Share

फूल मेहंदी

बहुत ही सिंपल और सुंदर ट्रेंडी डिजाइन में ऐसी वाली मांडला फूल की डिजाइन काफी ट्रेंड में है। आप ऐसी मेहंदी के साथ हैप्पी करवा चौथ या पति का नाम लिख सकती हैं।

04 / 06
Share

छलनी करवा मेहंदी

करवा चौथ स्पेशल मेहंदी में करवा, छलनी वाली ये सिंपल और खास स्टाइल की मेहंदी भी बेहद खूबसूरत लुक देगी।

05 / 06
Share

बैक हैंड मेहंदी

मांडला फूल वाली ये मेहंदी भी बहुत ही ज्यादा प्यारा सा लुक दे रही है। करवा चौथ पर आप ऐसी वाली मेहंदी का डिजाइन बैक तो फ्रंट दोनों ही तरफ लगा सकती हैं।

06 / 06
Share

कलश मेहंदी

कलश और चेक्स की स्टाइल वाली ये ब्रेसलेट पैटर्न में करवा चौथ की मेहंदी भी कमाल लग रही है। आप इसमें फूल और पत्तियां या केरी बेल जोड़ सकती हैं।