करवा चौथ पर बेस्ट रहेगी ऐसी वाली Thali Designs.. देखें एकदम शानदार करवा चौथ थाली डेकोरेशन

करवा चौथ की तैयारियां अगर अभी से शुरू हो चुकी हैं, तो पूजा के लिए ये वाली थाली की शानदार डिजाइन्स एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। तो आप भी अभी से खरीद लाएं करवा चौथ की बढ़िया डिजाइन वाली थालियां।

01 / 05
Share

करवा चौथ 2024 की थाली डिजाइन्स

करवा चौथ के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है, तो फिर थाली की ये वाली डिजाइन्स सेलेक्ट करना बनता ही है। इन दिनों फूल के साथ साथ मोती और स्टोन वर्क वाली थाली, छलनी भी ट्रेंड में है।

02 / 05
Share

गोटा पत्ती थाली

बहुत ही खूबसूरत लुक वाली ये गोटा पत्ती वर्क की थाली की तो बात ही निराली है। आपको भी अभी से करवा चौथ के लिए ऐसी डिजाइन की थाली, लोटा ऑर्डर कर देना चाहिए।

03 / 05
Share

टैसल वर्क थाली

ऐसी लटकन और टैसल वर्क की नई डिजाइन वाली थाली और छलनी का लुक भी एकदम ही कमाल का लग रहा है। ऐसी थाली तो आप खुद भी घर पर आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं।

04 / 05
Share

फोटो वाली थाली

फोटो वाली ऐसी कस्टमाइज़्ड थाली, छलनी का लुक भी एकदम शानदार लगता है। पहले करवा चौथ को और रोमांटिक बनाने के लिए तो आपको ये वाला डिजाइन इस बार ट्राई करना ही चाहिए।

05 / 05
Share

लहरिया फूल थाली

चैक्स/लहरिया और फूल पैटर्न की ये वाली करवा चौथ की थाली का लुक भी एकदम ही एक नंबर है। इन सारी ही डिजाइन्स में से आप पसंद वाली थाली सेट ऑर्डर कर सकते हैं तो खुद भी बना सकते हैं।