करवा चौथ पर बेस्ट रहेगी ऐसी वाली Thali Designs.. देखें एकदम शानदार करवा चौथ थाली डेकोरेशन
करवा चौथ की तैयारियां अगर अभी से शुरू हो चुकी हैं, तो पूजा के लिए ये वाली थाली की शानदार डिजाइन्स एकदम ही बेस्ट हो सकती हैं। तो आप भी अभी से खरीद लाएं करवा चौथ की बढ़िया डिजाइन वाली थालियां।
करवा चौथ 2024 की थाली डिजाइन्स
करवा चौथ के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है, तो फिर थाली की ये वाली डिजाइन्स सेलेक्ट करना बनता ही है। इन दिनों फूल के साथ साथ मोती और स्टोन वर्क वाली थाली, छलनी भी ट्रेंड में है।
गोटा पत्ती थाली
बहुत ही खूबसूरत लुक वाली ये गोटा पत्ती वर्क की थाली की तो बात ही निराली है। आपको भी अभी से करवा चौथ के लिए ऐसी डिजाइन की थाली, लोटा ऑर्डर कर देना चाहिए।
टैसल वर्क थाली
ऐसी लटकन और टैसल वर्क की नई डिजाइन वाली थाली और छलनी का लुक भी एकदम ही कमाल का लग रहा है। ऐसी थाली तो आप खुद भी घर पर आसानी से डेकोरेट कर सकते हैं।
फोटो वाली थाली
फोटो वाली ऐसी कस्टमाइज़्ड थाली, छलनी का लुक भी एकदम शानदार लगता है। पहले करवा चौथ को और रोमांटिक बनाने के लिए तो आपको ये वाला डिजाइन इस बार ट्राई करना ही चाहिए।
लहरिया फूल थाली
चैक्स/लहरिया और फूल पैटर्न की ये वाली करवा चौथ की थाली का लुक भी एकदम ही एक नंबर है। इन सारी ही डिजाइन्स में से आप पसंद वाली थाली सेट ऑर्डर कर सकते हैं तो खुद भी बना सकते हैं।
आप भी जा सकते हैं अजरबैजान, होटल से लेकर फ्लाइट टिकट तक, सिर्फ इतना होगा खर्चा
Bollywood New Jodi: गलती से फिल्मों में बन गई इन स्टार्स की रोमांटिक जोड़ी, थिएटर्स में आ जाएगी नोटों की बाढ़
टीम इंडिया को इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने फिर दिया हेडक
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर स्मिथ
किचन से खाली ना होने दें ये सामान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited