IRCTC लेकर आया कश्मीर की सैर के लिए सस्ता एयर टूर पैकेज, जून में घूमें ये खास जगह

देश के कोने-कोने से लोग कश्मीर घूमने के लिए आते हैं। कुछ लोग जहां गर्मियों में यहां आने का प्लान करते हैं, तो कई सर्दी के मौसम में बर्फबारी के लिए यहां पहुंचते हैं। आईआरसीटीसी के पैकेज को बुक कर आप जून में यहां आने का प्लान कर सकते हैं।

जून में बनाएं कश्मीर घूमने का प्लान
01 / 07

जून में बनाएं कश्मीर घूमने का प्लान

देश में कश्मीर की अपनी एक अलग ही पहचान है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, जिसके चलते लोग इस सुंदर जगह का दीदार करने के लिए यहां पहुंचते हैं। कश्मीर को लेकर आईआरसीटीसी के भी अलग-अलग पैकेज है, जिसे बुक कर आप भी इस जगह का दीदार कर पाएंगे। आईआरसीटीसी ने जून महीने में भी कश्मीर को लेकर पैकेज निकाला है, जिसका नाम जन्नत-ए-कश्मीर है। और पढ़ें

आईआरसीटीसी का 6 दिन का कश्मीर पैकेज
02 / 07

​आईआरसीटीसी का 6 दिन का कश्मीर पैकेज

आईआरसीटीसी ने कश्मीर को लेकर जो पैकेज निकाला है, वह पूर 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज में आप कश्मीर की सुंदर-सुंदर वादियों का दीदार कर पाएंगे, जिनमें श्रीनगर गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग शामिल है।

फ्लाइट का रहेगा ट्रैवलिंग मोड
03 / 07

​फ्लाइट का रहेगा ट्रैवलिंग मोड

कश्मीर का ये पैकेज लखनऊ से शुरू होगा। 21 जून को आप सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठकर सीधा लखनऊ से श्रीनगर पहुंचेंगे। फ्लाइट से लैंड होते ही आपको सबसे पहले होटल पहुंचेंगे।

मील प्लान में शामिल हैं ब्रेकफास्ट और डिनर
04 / 07

​मील प्लान में शामिल हैं ब्रेकफास्ट और डिनर

6 दिन के इस कश्मीर पैकेज में आपको 3 रात श्रीनगर और 1 रात पहलगाम के होटल में रहेंगे। साथ ही एक रात आप श्रीनगर की हाउस बोट में भी रहेंगे। 5 ब्रेकफास्ट के साथ 5 डिनर इस पैकेज के मील प्लान में शामिल है।

सभी यात्रियों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
05 / 07

​सभी यात्रियों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

इस पैकेज को लेने वाले सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। 6 दिन का पैकेज खत्म होने के बाद श्रीनगर से लखनऊ वापसी आप इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के इकोनॉमी टिकट से करेंगे।

IRCTC पैकेज को बुक करना का खर्चा
06 / 07

​IRCTC पैकेज को बुक करना का खर्चा

इस पैकेज को अकेले बुक करने पर 53,750 रुपए, शेयरिंग पर दो लोगों को 48,300 रुपए और तीन लोगों को 46,700 रुपए देने होंगे। बच्चों के लिए पैकेज की प्राइस 36,900 रुपए से 27,500 रुपए के बीच रखी है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पैकेज होगा ऑनलाइन बुक
07 / 07

​आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पैकेज होगा ऑनलाइन बुक

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ये पैकेज ऑनलाइन बुक हो जाएगा। वहीं ऑफलाइन के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited