Katrina Kaif In Saree: इतनी महंगी बांधनी साड़ी में महारानी बनीं कटरीना कैफ, खुले बाल तो ब्लाउज की लटकन पर अटका फैंस का दिल
Katrina Kaif In Bandhani Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों में वो खूबसूरत साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। मजे की बात ये है कि इस साड़ी की कीमत जान हर कोई हैरान रह गया है।
खूबसूरत साड़ी में कटरीना कैफ
विक्की की दुल्हनिया जब सामने आती हैं तो हर तरफ उनके ही चर्चे होते हैं। हाल ही में कटरीना कैफ ने अपनी नई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ ही उन्होनें फैंस को नवरात्रि की बधाई भी दी। इन फोटोज में वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं। कटरीना की साड़ी इतनी स्पेशल है कि लोग बस एकटक निहारे जा रहे हैं।
कौन हैं डिजाइनर
कटरीना कैफ ने यहां तरुण तहिलियानी की डिजाइनर साड़ी पहनी है। लाल रंग की इस साड़ी में काफी ट्रेडिशनल टच है। वहीं इसके खूबसूरत रंग बस आंखों में बस जाते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की ये साड़ी 4 लाख 85 हजार की है।
बांधनी साड़ी और जड़ी का बॉर्डर
कटरीना की बांधनी साड़ी में जड़ी, सिक्वन, गोटा और कुंदन का काम भी किया गया है। इस साड़ी को एक्ट्रेस ने राउंड नेक ब्लाउज के साथ पहना है, जिसका सिंपल डिजाइन ही इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
ब्लाउज की खासियत
राउंड नेक के इस ब्लाउज के डिटेलिंग की बात करें तो इसपर जड़ी का पूरा काम किया गया है। वहीं, इसके स्लीव्स पर कुंदन और मोती की लटकन लगाई गई है। ये छोटे-छोटे और प्यारे से लटकन बड़े ही क्लासी लग रहे हैं।
मिनिमल जूलरी
बात करें जूलरी की तो विक्की की बेगम जान ने यहां मिनिमल जूलरी ही पहनी है। खूबसूरत से झुमके के साथ एक्ट्रेस बड़ी क्लासी लग रही हैं। वहीं गले में कुछ भी नहीं पहना है। साथ में एक्ट्रेस ने मैचिंग कुंदन की अंगूठी भी पहनी है।
कैट की देसी वाइब
कटरीना कैफ ने माथे पर छोटी सी मैचिंग लाल बिंदी भी लगाई है, जो एक्ट्रेस को देसी लुक दे रहा है। 41 साल की एक्ट्रेस का इतना हसीन अवतार हर किसी को भा रहा है।
कटरीना की दिलकश जुल्फें
अब बात करें हेयरस्टाइल की तो एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ खुले बाल रखे हैं। खुले पल्लू के साथ खुले बाल एक अच्छा कॉम्बो बनाता है और खूबसूरत लुक भी देता है।
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited