प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ? सादी साड़ी पहनकर भी अनंत अंबानी की शादी में नहीं छिपा सकीं बेबी बंप, देखें Katrina Vicky की वायरल तस्वीर

Katrina Kaif Vicky Kaushal At Anant Ambani Wedding, Katrina Kaif Baby Bump: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस शादी में दुनियाभर की हस्तियों शामिल हुईं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी अंबानियों की गेस्ट लिस्ट में थे। जब बारात के दिन कटरीना लाल साड़ी में मीडिया के सामने आईं तो बवाल ही मच गया। हर कोई उनके लुक की तारीफ करता नहीं थक रहा है। हालांकि, चर्चा तो ये भी है कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं, चूंकि शादी के दौरान फैंस ने काफी कुछ नोटिस किया है।

01 / 06
Share

मां बनने वाली हैं कटरीना कैफ?

Katrina Kaif Vicky Kaushal At Anant Ambani Wedding, Katrina Kaif Baby Bump: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है। इस शादी में एक तरफ जहां कई नामी हस्तियां अपना आउटफिट फ्लॉन्ट करती नजर आईं। वहीं, कटरीना कैफ सादी लाल साड़ी में स्पॉट हुईं। पति विक्की कौशल का हाथ पकड़ कटरीना ने पपाराजी को खूब पोज दिए। लेकिन एक चीज पर हर किसी निगाहें थम सी गईं वो था कटरीना का बदला-बदला अवतार। एक्ट्रेस का खिला-खिला चेहरा उनके राज बयां कर रहा था। भले ही कटरीना ने सादी लाल साड़ी पहनी लेकिन इसमें भी इनका बेबी बंप छिप न सका।

02 / 06
Share

एक-दूजे के हुए अनंत और राधिका

शुक्रवार 12 जुलाई की शाम अनंत अंबानी और राधिका की शादी हो गई। भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों से हुई ये शादी दुनियाभर में चर्चा में है। शादी में यूं तो कई हस्तियां पहुंची, लेकिन कटरीना कैफ ने हर किसी का ध्यान खींचा।

03 / 06
Share

लाल साड़ी में विक्की की बेगम जान

कटरीना ने इस शादी के लिए चटक लाल साड़ी को चुना। इस साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर वाला वर्क था। वहीं, फूल स्लीव वाला ब्लाउज भी बिल्कुल सादा था। इतनी सिंपल साड़ी-ब्लाउज में कटरीना को देखने की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

04 / 06
Share

बेबी बंप पर अटकी नजर

इतने सिंपल लुक के पीछे का कारण लोग तो प्रेग्नेंसी बता रहे हैं। जब कटरीना के वीडियोज सामने आने लगे तब लोगों को उनका बेबी बंप और भी साफ नजर आने लगा। हालांकि, एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट नहीं की हैे।

05 / 06
Share

कटरीना की शादी जूलरी

इस सादी साड़ी के साथ कटरीना ने अनकट डायमंड नेकलेस पहना। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स भी कैरी किए। पूरे फंक्शन में कटरीना के चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।

06 / 06
Share

विक्की ने दिया साथ

कटरीना ने पिछले कई महीनों से कोई पब्लिक अपियरेंस नहीं दी है। ऐसे में जब अंबानी की शादी में उन्हें सामने आना था तब विक्की ने उनका पूरा साथ दिया। वो हर वक्त कटरीना का ध्यान रखते और हाथ थामे नजर आए।