कैटरीना के खूबसूरत बालों का राज है सासू मां का बनाया ये खास तेल, खुद शेयर किया हेयर केयर प्लान

मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी खूबसूरती के राज बताए हैं और ये भी कि कैसे वो अपने स्किन का खयाल रखती हैं। साथ ही उन्होंने बताया वो घरेलू नुस्खा जिससे उनकी सास कैटरीना के लिए हेयर ऑयल बनाती हैं, आइए जानते हैं।

कैटरीना की खूबसूरती
01 / 07

कैटरीना की खूबसूरती

कैटरीना के स्किन और बालों के क्या ही कहने हैं, इसका राज भला किसे नहीं जानना पसंद होगा।हाल ही में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में अपने खूबसूरत त्वचा और बालों के पीछे के राज को उजागर किया है।

मेकअप नहीं है पसंद
02 / 07

मेकअप नहीं है पसंद

इंटरव्यू में कैटरीना की बातों से पता चला कि वो मेकअप की जगह लाइट कॉस्मेटिक्स, घरेलू नुस्खों और स्किन केयर को ज्यादा तरजीह देती हैं।

सेंसिटिव स्किन का रखती हैं खयाल
03 / 07

सेंसिटिव स्किन का रखती हैं खयाल

कैटरीना कहती हैं कि उनकी स्किन सेंसिटिव है, इसलिए वो उसका खास खयाल रखती हैं। जबतक कहीं बाहर नहीं जाना हो, वो मेकअप भी नहीं करती हैं।

लाइट मेकअप को थंब्सअप
04 / 07

लाइट मेकअप को थंब्सअप

कहीं बाहर जाते समय भी वो हैवी मेकअप नहीं करतीं। कैटरीना हमेशा लाइटवेट या वेटलेस कॉस्मेटिक्स का ही इस्तेमाल करती हैं।

स्किन केयर को लेकर पैशनेट
05 / 07

स्किन केयर को लेकर पैशनेट

कैटरीना अपने स्किन केयर को लेकर बहुत पैशनेट रहती हैं, उन्हें गुआ शा बहुत पसंद है। जो त्वचा में खून का फ्लो बेहतर करने की एक टेक्निक है।

गुआ शा
06 / 07

गुआ शा

कैटरीना ने हाल ही में गुआ शा अपनाया है और उनको ये काफी पसंद आ रहा है। गुआ शा एक चीनी टेक्निक है, जिसे अंग्रेजी में स्पूनिंग या कॉइनिंग भी कहते हैं।

7
07 / 07

7

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited