कैटरीना के खूबसूरत बालों का राज है सासू मां का बनाया ये खास तेल, खुद शेयर किया हेयर केयर प्लान

मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी खूबसूरती के राज बताए हैं और ये भी कि कैसे वो अपने स्किन का खयाल रखती हैं। साथ ही उन्होंने बताया वो घरेलू नुस्खा जिससे उनकी सास कैटरीना के लिए हेयर ऑयल बनाती हैं, आइए जानते हैं।

01 / 07
Share

कैटरीना की खूबसूरती

कैटरीना के स्किन और बालों के क्या ही कहने हैं, इसका राज भला किसे नहीं जानना पसंद होगा।हाल ही में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में अपने खूबसूरत त्वचा और बालों के पीछे के राज को उजागर किया है।

02 / 07
Share

मेकअप नहीं है पसंद

इंटरव्यू में कैटरीना की बातों से पता चला कि वो मेकअप की जगह लाइट कॉस्मेटिक्स, घरेलू नुस्खों और स्किन केयर को ज्यादा तरजीह देती हैं।

03 / 07
Share

सेंसिटिव स्किन का रखती हैं खयाल

कैटरीना कहती हैं कि उनकी स्किन सेंसिटिव है, इसलिए वो उसका खास खयाल रखती हैं। जबतक कहीं बाहर नहीं जाना हो, वो मेकअप भी नहीं करती हैं।

04 / 07
Share

लाइट मेकअप को थंब्सअप

कहीं बाहर जाते समय भी वो हैवी मेकअप नहीं करतीं। कैटरीना हमेशा लाइटवेट या वेटलेस कॉस्मेटिक्स का ही इस्तेमाल करती हैं।

05 / 07
Share

स्किन केयर को लेकर पैशनेट

कैटरीना अपने स्किन केयर को लेकर बहुत पैशनेट रहती हैं, उन्हें गुआ शा बहुत पसंद है। जो त्वचा में खून का फ्लो बेहतर करने की एक टेक्निक है।

06 / 07
Share

गुआ शा

कैटरीना ने हाल ही में गुआ शा अपनाया है और उनको ये काफी पसंद आ रहा है। गुआ शा एक चीनी टेक्निक है, जिसे अंग्रेजी में स्पूनिंग या कॉइनिंग भी कहते हैं।

07 / 07
Share

7