नया-नया है प्यार का खुमार तो चैटिंग करते वक्त जरूर रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो बनने से पहले ही बिगड़ सकती है बात

first chatting mai kabhi na bole ye baat: यदि आपने हाल ही में किसी डेटिंग एप पर किसी के साथ चैटिंग शुरू की है। तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। वरना कुछ गलतियों के कारण आपकी बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है।

चैटिंग के समय ध्यान रखें ये बात
01 / 08

चैटिंग के समय ध्यान रखें ये बात

किसी भी रिश्ते का शुरूआती दौर बेहद एक्साइटमेंट से भरा हुआ होता है। वहीं जब बात करें ऑनलाइन बातचीत तो यह एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाती है। रिश्ते की शुरुआत में अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान की गई आपकी एक छोटी सी गलती भी आपकी सारी कोशिशों पर पानी फेर सकती है।और पढ़ें

ऑनलाइन डेटिंग में कभी न करें ये गलती
02 / 08

ऑनलाइन डेटिंग में कभी न करें ये गलती

यदि आप ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से अपनी बात को आगे बढ़ा रहे हैं, तो आपको चैटिंग के दौरान किसी भी गलती को करने से बचना चाहिए।

लड़के रखें खास ध्यान
03 / 08

लड़के रखें खास ध्यान

इन बातों का खास ध्यान लड़कों को रखने की जरूरत होती है। क्योंकि ज्यादातर मामलों में गलतियां लड़कों की तरफ से हो जाती है। आइए जानते हैं वह बातें..

बार-बार न करें मैसेज
04 / 08

बार-बार न करें मैसेज

जब आप किसी से बातचीत की शुरुआत कर रहे है, तो आपका एक्साइटेड होना लाजमी है। लेकिन यहीं थोड़ी सावधानी की जरूरत है। यदि आप बार-बार मैसेज करते हैं, तो इससे आपका साथी असहज हो सकता है।

पर्सनल सवाल न करें
05 / 08

पर्सनल सवाल न करें

शुरुआती बातचीत में इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपने साथी से कोई पर्सनल सवाल न पूछ ले। क्योंकि इस तरह सवाल उसे असहज कर सकते हैं।

बहुत ज्यादा न हो तारीफ
06 / 08

बहुत ज्यादा न हो तारीफ

लड़कियां अक्सर अपनी तारीफ सुनना पसंद करती हैं ऐसा आपने जरूर सुना होगा। लेकिन आप चैटिंग पर इस बात को न फॉलो करें क्योंकि मैसेज आपकी भावनाओं को दिखा सकते हैं।

न हों डबल मीनिंग बातें
07 / 08

न हों डबल मीनिंग बातें

डबल मीनिंग बातें किसी भी नए रिश्ते को खराब कर सकती है। इसलिए चैटिंग के वक्त जरूरी है कि आप किसी भी डबल मीनिंग बात को बोलने से बचें।

लंबे मैसेज न करें
08 / 08

लंबे मैसेज न करें

पहली बार की बातचीत में आपको लंबे लंबे मैसेज करने से बचना चाहिए। इसकी जगह आपको स्पष्ट और छोटी बात करनी चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited