जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा.., खान सर की इन बातों में छिपी हैं सफलता की गारंटी
Khan Sir: खान सर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यूपी के गोरखपुर में जन्मे खान सर का असली नाम फैजल खान है। खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। खान सर यूपीएससी (UPSC) और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देते हैं। यूट्यूब पर खान सर के 2 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
खान सर के मोटिवेशनल कोट्स
Khan Sir Motivational Quotes: खान सर ना सिर्फ अपने पढ़ाने के तरीके के लिए पॉपुलर हैं, बल्कि वह छात्रों के साथ ही दूसरे लोगों को प्रेरित भी करते हैं। अगर खान सर को एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी कहा जाए तो गलत ना होगा। उनके कई मोटिवेशनल कोट्स सोशल मीडिया में भी काफी वायरल होते हैं। आइए डालते हैं खान सर के कुछ पॉपुलर मोटिवेशनल कोट्स पर एक नजर जो किसी को भी सफलता के शिखर पर पहुंचा सकते हैं:
1. मेहनत और परिणाम
मेहनत बता देती है कि परिणाम कैसा मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता हैं की आपकी मेहनत कैसी थी।
2. पति या करोड़पति
दिन में सभी के लिए 24 घंटे होते हैं, लेकिन इसी 24 घंटे में किसी को प्यार करके ‘पति’ बनने का शौक है और किसी को मेहनत करके ‘करोड़पति’ बनने का। आप सोचिये की आपको क्या बनना है।
3. जरूरी है तकलीफ
परेशानियों से कभी नहीं घबराइएगा क्योंकि आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना जरूरी है। छांव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं लेकिन धूप में कभी कदम नहीं रुकते।
4. पसीने से नहाने वाले
जो पानी से नहाएगा वो लिबास बदलेगा , जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदलेगा।
5. मिजाज और सफलता
मिजाज में कुछ सख्ती रखिए, क्योंकि लोग पी जाते अगर समुद्र खारा नहीं होता। सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है।
6. खुद को समय देना चाहिए
आप अपने आप के ऊपर समय दीजिए, खुद को डेवलेप कीजिए। जब अपना समय आप अपने ऊपर खर्च करते हैं तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करते हैं।
7. किताबों से लगाएं दिल
आपको अगर दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बना कर जाएगी।
8. मंजिल
अपनी मंजिल को भुला कर जिया तो क्या जिया। है दम तुझमें तो उसे पाकर दिखा। लिख दे खून से अपनी कामयाबी की कहानी, और बोल उस किस्मत से कि दम है तो मिटा के दिखा।
9. पहचान
पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली हुई पहचान आजीवन बनी रहती है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited