बॉलीवुड पर छाया कश्‍मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड

Khushi Kapoor In Kashida Inspired Saree: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में शादी हुई है। इस शादी से उनकी दोस्ट और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का लूक काफी वायरल हुआ है। खासतौर से मेहंदी फंक्शन का साड़ी लुक, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है।

खुशी कपूर की खास साड़ी
01 / 07

खुशी कपूर की खास साड़ी

अपनी दोस्त आलिया की शादी में खुशी कपूर ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी किए। इसमें सबसे ज्यादा खास रहा उनका मेहंदी लुक। मेहंदी के दिन खुशी कपूर ने साड़ी पहनी थी, जो उनपर काफी ज्यादा खिल रही थी। खुशी का ये लुक आज पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

कशीदा साड़ी और यू-नेक ब्लाउज
02 / 07

कशीदा साड़ी और यू-नेक ब्लाउज

खुशी कपूर यहां तरुण तहिलियानी की डिजाइनर कशीदा प्रिंट से प्रेरित साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी की चमक बेहद खास और खूबसूरत है। इस साड़ी को खुशी ने यू या राउंड नेक वाले ब्लाउज के साथ पहना।

आरी और जरदोजी
03 / 07

आरी और जरदोजी

कशीदा साड़ी कश्मीर की शान है। यहां इस साड़ी में आप आरी और जरदोजी वर्क देख सकते हैं, जो एक भारतीय पारंपरिक कला है। खुशी की साड़ी पर ये हैवी वर्क उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

पर्दे की सीता ने पहनी थी ये साड़ी
04 / 07

पर्दे की सीता ने पहनी थी ये साड़ी

बड़े पर्दे पर सीता बन चुकीं कृति सेनन भी ऐसी ही कशीदा साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इस साड़ी पर भी आरी और जरदोजी वर्क किया गया है।

फूल स्लीव ब्लाउज
05 / 07

फूल स्लीव ब्लाउज

फर्क सिर्फ इतना है कि कृति सेनन ने इस साड़ी को फूल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी किया। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन भी राउंड और डीप है।

कटरीना ने ऐसे किया कैरी
06 / 07

कटरीना ने ऐसे किया कैरी

सबसे पहले डिजाइनर तरुण की इस साड़ी को कटरीना कैफ ने पहना था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को हाफ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनपर काफी खूबसूरत नजर आया।

साड़ी से भी सुंदर जूलरी
07 / 07

साड़ी से भी सुंदर जूलरी

अब तक कृति सेनन और कटरीना कैफ इस साड़ी को बिना किसी जूलरी के साथ कैरी किया था। लेकिन खुशी कपूर ने तरुण तहिलियानी के ही डिजाइनर साड़ी बेल्ट के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया। साथ में खुशी ने चोकर नेकलेस और इयररिंग पहना।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited