बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
Khushi Kapoor In Kashida Inspired Saree: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में शादी हुई है। इस शादी से उनकी दोस्ट और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का लूक काफी वायरल हुआ है। खासतौर से मेहंदी फंक्शन का साड़ी लुक, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है।
खुशी कपूर की खास साड़ी
अपनी दोस्त आलिया की शादी में खुशी कपूर ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी किए। इसमें सबसे ज्यादा खास रहा उनका मेहंदी लुक। मेहंदी के दिन खुशी कपूर ने साड़ी पहनी थी, जो उनपर काफी ज्यादा खिल रही थी। खुशी का ये लुक आज पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
कशीदा साड़ी और यू-नेक ब्लाउज
खुशी कपूर यहां तरुण तहिलियानी की डिजाइनर कशीदा प्रिंट से प्रेरित साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी की चमक बेहद खास और खूबसूरत है। इस साड़ी को खुशी ने यू या राउंड नेक वाले ब्लाउज के साथ पहना।
आरी और जरदोजी
कशीदा साड़ी कश्मीर की शान है। यहां इस साड़ी में आप आरी और जरदोजी वर्क देख सकते हैं, जो एक भारतीय पारंपरिक कला है। खुशी की साड़ी पर ये हैवी वर्क उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
पर्दे की सीता ने पहनी थी ये साड़ी
बड़े पर्दे पर सीता बन चुकीं कृति सेनन भी ऐसी ही कशीदा साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इस साड़ी पर भी आरी और जरदोजी वर्क किया गया है।
फूल स्लीव ब्लाउज
फर्क सिर्फ इतना है कि कृति सेनन ने इस साड़ी को फूल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी किया। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन भी राउंड और डीप है।
कटरीना ने ऐसे किया कैरी
सबसे पहले डिजाइनर तरुण की इस साड़ी को कटरीना कैफ ने पहना था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को हाफ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनपर काफी खूबसूरत नजर आया।
साड़ी से भी सुंदर जूलरी
अब तक कृति सेनन और कटरीना कैफ इस साड़ी को बिना किसी जूलरी के साथ कैरी किया था। लेकिन खुशी कपूर ने तरुण तहिलियानी के ही डिजाइनर साड़ी बेल्ट के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया। साथ में खुशी ने चोकर नेकलेस और इयररिंग पहना।
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
पत्नी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में समय बिता चुके हैं ये स्टार्स, घरवाली को याद कर रातभर होती थी बेचैनी
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 बिलियन डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से हो रही, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बताई वजह
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited