बॉलीवुड पर छाया कश्‍मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड

Khushi Kapoor In Kashida Inspired Saree: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में शादी हुई है। इस शादी से उनकी दोस्ट और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर का लूक काफी वायरल हुआ है। खासतौर से मेहंदी फंक्शन का साड़ी लुक, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर कहर बरपा रखा है।

01 / 07
Share

खुशी कपूर की खास साड़ी

अपनी दोस्त आलिया की शादी में खुशी कपूर ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी किए। इसमें सबसे ज्यादा खास रहा उनका मेहंदी लुक। मेहंदी के दिन खुशी कपूर ने साड़ी पहनी थी, जो उनपर काफी ज्यादा खिल रही थी। खुशी का ये लुक आज पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

02 / 07
Share

कशीदा साड़ी और यू-नेक ब्लाउज

खुशी कपूर यहां तरुण तहिलियानी की डिजाइनर कशीदा प्रिंट से प्रेरित साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी की चमक बेहद खास और खूबसूरत है। इस साड़ी को खुशी ने यू या राउंड नेक वाले ब्लाउज के साथ पहना।

03 / 07
Share

आरी और जरदोजी

कशीदा साड़ी कश्मीर की शान है। यहां इस साड़ी में आप आरी और जरदोजी वर्क देख सकते हैं, जो एक भारतीय पारंपरिक कला है। खुशी की साड़ी पर ये हैवी वर्क उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

04 / 07
Share

पर्दे की सीता ने पहनी थी ये साड़ी

बड़े पर्दे पर सीता बन चुकीं कृति सेनन भी ऐसी ही कशीदा साड़ी में नजर आ चुकी हैं। इस साड़ी पर भी आरी और जरदोजी वर्क किया गया है।

05 / 07
Share

फूल स्लीव ब्लाउज

फर्क सिर्फ इतना है कि कृति सेनन ने इस साड़ी को फूल स्लीव वाले ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी किया। इस ब्लाउज का नेक डिजाइन भी राउंड और डीप है।

06 / 07
Share

कटरीना ने ऐसे किया कैरी

सबसे पहले डिजाइनर तरुण की इस साड़ी को कटरीना कैफ ने पहना था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी को हाफ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनपर काफी खूबसूरत नजर आया।

07 / 07
Share

साड़ी से भी सुंदर जूलरी

अब तक कृति सेनन और कटरीना कैफ इस साड़ी को बिना किसी जूलरी के साथ कैरी किया था। लेकिन खुशी कपूर ने तरुण तहिलियानी के ही डिजाइनर साड़ी बेल्ट के साथ इस साड़ी को स्टाइल किया। साथ में खुशी ने चोकर नेकलेस और इयररिंग पहना।