Fashion Fight: आलिया के कपड़े उधार मांगकर पहनती हैं कियारा आडवाणी? तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

फैशन के मामले में आलिया और कियारा दोनों ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस हैं। हालांकि कई कई बार दोनों बिल्कुल हूबहू एक जैसे कपड़ों में स्पॉट हुई हैं। यहां देखें आलिया और कियारा की फैशन फाइट, आलिया कियारा के सेम कपड़े, बनारसी लहंगा तो मैटरनिटी ड्रेस लुक्स।

01 / 06
Share

आलिया कियारा के सेम कपड़े

आलिया कियारा कई बार बिल्कुल एक जैसे कपड़ों में स्पॉट हुई हैं। आलिया का पिंक रफल फ्रिल वाला प्रेगनेंसी लुक काफी वायरल हुआ था। बिल्कुल वैसी ही ड्रेस कियारा ने भी फ्लॉन्ट की थी। हालांकि दोनों का स्टाइल अलग था, लेकिन ड्रेसेज बिल्कुल वही थी।

02 / 06
Share

पहने एक जैसे लहंगे

कियारा और आलिया का ये बनारसी लहंगे वाला लुक भी बिल्कुल सेम है। दोनों के लहंगों के बस रंग अलग हैं, उसके अलावा तो लहंगे का प्रिंट भी एक जैसा ही है। इसी के साथ दोनों के ब्लाउज का नेकलाइन भी अलग है।

03 / 06
Share

उधार मांगकर पहनी ड्रेस?

आलिया और कियारा की ये वाली ड्रेस तो बिल्कुलल एक जैसी है। ऐसा लग रहा है कि ये फ्रिल वाली मल्टीकलर ड्रेस किसी एक ने उधार मांगकर पहनी है।

04 / 06
Share

बॉडी फिट ड्रेस

डीप वी नेक की ये दोनों की बॉडी फिट ड्रेसेज का लुक भी बहुत हद तक सेम था। हालांकि आलिया की ड्रेस वेलवेट में थी और कियारा की लेदर में।

05 / 06
Share

टाई डाई लुक

आलिया की टाई डाई टी शर्ट और कियारा की जैकेट बिल्कुल ही एक जैसे प्रिंट की थी।

06 / 06
Share

मिनी स्कर्ट लुक

सेम कलर कॉम्बिनेशन और पोज़ के साथ इस स्कर्ट वाले लुक में भी कियारा आलिया सेम सेम लग रही हैं।