नज़र हटाना हो जाएगा मुश्किल, अगर बेस्टी की शादी में पहन ली कियारा की तरह लहंगे-गाउन, बढ़ जाएंगी देखने वालों की धड़कनें

फैशन के लगातार बदलते दौर में कियारा आडवाणी अपने लुक्स और स्टाइल से न्यू फैशन स्टेटमेंट दे ही हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन अपने लुक्स से ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप कियारा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

01 / 06
Share

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका स्टाइल काफी हटकर है। फैशन के लगातार बदलते दौर में कियारा फैशन गोल्स सेट करती नज़र आती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन अपने लुक्स से ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप कियारा के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

02 / 06
Share

फ्लोरल गाउन

कियारा आडवाणी ने ऑफ व्हाइट कलर का फ्लोरल गाउन पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये गाउन इन दिनों काफी ट्रेंड में है और न्यू फैशन स्टेटमेंट सेट कर रहा है।

03 / 06
Share

ब्लू वेलवेट लहंगा

डार्क ब्लू कलर के वेलवेट लहंगे में कियारा काफी हटकर लग रही हैं। स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे टीमअप किया है। एक शोल्डर पर दुपट्टे को रखकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है। माथे पर बिंदी और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कियारा ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

04 / 06
Share

मस्टर्ड येलो लहंगा

मस्टर्ड येलो कलर के लहंगे में कियारा का स्टाइल देखते ही बन रहा है। एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना है। इस लहंगे पर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है। हैवी चोकर नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है।

05 / 06
Share

पिंक साड़ी

पिंक कलर की साड़ी में कियारा आडवाणी फैशन गोल्स सेट कर रही हैं। उन्होंने इसे ऑफ व्हाइट कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। पोनी हेयरस्टाइल, कानों में ईयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

06 / 06
Share

प्लेन ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ियां कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होती। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप प्लेन ब्लैक साड़ी भी ट्राय कर सकती हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप भी किया की तरह डायमंड चोकर नेकपीस पहना है और बन हेयरस्टाइल बनाया है।