ताकत बढ़ाने के लिए गौरैया का दिमाग तो ऐसी ऐसी मिठाइयां खा जाते थे राजा-महाराजा.. एकदम अजब गजब था खानपान

खानपान के मामले में भारत के राजा महाराजाओं का टेस्ट गजब ही था। हालांकि भारत में कई ऐसे नवाब-बादशाह भी हुए हैं, जो बहुत अजीबों गरीब चीजे खाया करते थे। ताकत बढ़ाने के लिए तो ये राजा चिड़िया, सोने, चांदी से लेकर कई अतरंगी चीजें खाते थे।

01 / 05
Share

राजा महाराजाओं का खाना

भारत के राजा महाराजाओं के खानपान के बारे में सुन अक्सर लोगों को विश्वास नहीं होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार ताकत बढ़ाने के लिए तो भारत के कई राजा तो नवाब चिड़िया का भेजा, अजीब मिठाइयां तो नशे वाली चीजें खाया करते थे।

02 / 05
Share

पटियाला के महाराजा

पटियाला के महाराजा भुपिंदर सिंह शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए बहुत अजीबों गरीब नुस्खे अपनाया करते थे। 136 किलो के महाराज के खानपान में मोती सोने, चांदी और तरह-तरह की जड़ी-बूटियां शामिल थीं। साथ ही उनके लिए खास गौरैया के दिमाग के साथ गाजर मिलाकर खास औषधि बनाई जाती थी। महाराजा नियमित सोने का भस्म भी लिया करते थे।

03 / 05
Share

मुगल बादशाह

मुगल बादशाह जेहांगिर का खानपान भी बहुत ही अजीब था। बादशाह हर तरह के जानवर का मांस खाया करते थे। तो उनको बड़े बड़े फाल्कन और हॉक पकड़ने का खूब शौक था।

04 / 05
Share

हैदराबाद के निज़ाम

हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली की डाइट भी गजब थी। वे मलाई, मिठाई, फल के साथ साथ भारी मात्रा में सुपारी और अफीम लेते थे। दिन भर में वे एक प्याली अफीम पीते ही थे।

05 / 05
Share

अवध के नवाब

अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह दूध के साथ सोने का भस्म लेते थे। इसी के साथ उन्हें मुतंजन भी पसंद था, जो मीठे चावल और मांस को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें ड्राई फ्रूट्स भी खूब होते हैं। जो शरीर की ताकत बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है।