अब 6 महीने तक नहीं सड़ेंगे आलू, बस इस तरह करें स्टोर, अंकुरित भी नहीं होंगे

आलू सोडियम, विटामिन सी, बी6, फाइबर, पोटैशियम, प्रोटीन, टोटल कार्बोहाइड्रेट, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसकी खपत हर घर में सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में यहां आलू स्टोर करने का तरीका यहां जान लें, ताकि आप आलू को महीनों फ्रेश रख सकें।

01 / 06
Share

आलू को स्टोर करने का तरीका

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका सेवन हर घर में सबसे ज्यादा किया जाता है। बच्चे सबसे ज्यादा आलू खाना पसंद करते हैं। इसकी खपत को देखते हुए अक्सर लोग ज्यादा मात्रा में आलू खरीद कर ले आते हैं। लेकिन इन शेल्फ लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती है। ऐसे में ये 15-20 दिन बाद खराब होने लगते हैं। कई बार सही तरीके से स्टोर ना करने की वजह से भी आलू जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको आलू को स्टोर करने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

02 / 06
Share

पॉलीथिन बैग

जब भी आलू खरीद कर लाएं तो इसे पॉलीथिन बैग में स्टोर करके ना रखें। प्लास्टिक बैग में रखने से ये जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए आलू को टोकरी में निकालकर रखें।

03 / 06
Share

आलू को धोकर ना रखें

आलू में मिट्टी लगे होने की वजह से लोग इसे धोकर स्टोर करते हैं। ऐसी गलती ना करें। जितना आलू पर नमी रहेगी, आलू उतनी ही सड़ जाएंगे।

04 / 06
Share

कम रोशनी वाली जगह पर करें स्टोर

आलू को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इसे ऐसी जगह पर स्टोर करें, जहां पर कम रोशनी आती हो और वो जगह ठंडी हो।

05 / 06
Share

आलू प्याज एक साथ ना करें स्टोर

कई घरों में देखने को मिलता है कि लोग आलू प्याज को एक साथ ही स्टोर कर लेते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे आलू जल्दी खराब हो जाते हैं। इसके अलावा फलों के साथ भी ना रखें।

06 / 06
Share

फ्रिज में ना करें स्टोर

आलू को कभी भी फ्रिज में स्टोर ना करें। क्योंकि आलू में भरपूर मात्रा में स्टार्च होता है, जो फ्रिज में रखने की वजह से शुगर में बदल जाता है।