अंबानी फैमिली की बिग बॉस हैं कोकिलाबेन, ऐसा खाना खाकर 90 की उम्र में बुढ़ापे को दिखा रहीं ठेंगा

Kokila Ben Ambani: कोकिलाबेन अंबानी परिवार की सबसे बड़ी सदस्य हैं। वह 90 वर्ष की हो चुकी हैं। स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की धर्मपत्नी आजीवन पर्दे के पीछे से परिवार के सबसे बड़े सहारे के तौर पर काम कर रही हैं। आज वह अपने बेटे मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ दुनिया के सबसे आलीशान रेसिडेंशियल बिल्डिंग 27 मंजिला एंटीलिया में रहती हैं। कोकिलाबेन की जिंदगी भी काफी दिलचस्प है।

कोकिलाबेन अंबानी
01 / 06

कोकिलाबेन अंबानी

Kokila Ben Ambani Diet:कोकिलाबेन पटेल का जन्म 1934 में हुआ था। तब भारत पर अंग्रेजों की हुकूमत थी। था। उनके पिता टेलीग्राफ़ कार्यालय कर्मचारी और मां गृहिणी थीं। उस समय लड़कियों के लिए शिक्षा के अवसर सीमित थे और कोकिलाबेन की शिक्षा केवल दसवीं कक्षा तक ही थी। उनकी शादी के बाद पति धीरूभाई ने उन्हें सार्वजनिक और व्यावसायिक बातचीत के लिए तैयार करने के लिए एक अंग्रेजी शिक्षक नियुक्त किया था।और पढ़ें

90 साल की कोकिलाबेन अंबानी
02 / 06

90 साल की कोकिलाबेन अंबानी

कोकिलाबेन अंबानी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 90 साल की हो चुकी हैं। उम्र के इस पड़ा पर भी कोकिला ने अपनी सेहत का काफी ध्यान रखा हुआ है।

कट्टर शाकाहारी हैं कोकिला
03 / 06

कट्टर शाकाहारी हैं कोकिला

कई भारतीय हिंदुओं की तरह कोकिलाबेन भी कट्टर शाकाहारी हैं। वह अपने घर में मांस और मांस उत्पादों की भी अनुमति नहीं देगी।

बेटे मुकेश अंबानी भी शाकाहारी
04 / 06

बेटे मुकेश अंबानी भी शाकाहारी

मुकेश अंबानी भी अपनी मां की ही तरह शाकाहारी हैं। वह भी किसी भी तरह के मांस का भोग नहीं करते हैं।

कैसा खाना खाती हैं कोकिलाबेन
05 / 06

कैसा खाना खाती हैं कोकिलाबेन

कोकिलाबेन सादा खाना खाती हैं। उनका पसंदीदा भोजन रोटी दाल और ढोकली है। वह सिंपल गेहूं की रोटी खाती हैं।

ढोकली
06 / 06

ढोकली

ढोकली एक गुजराती डिश है जिसे अरहर की दाल के स्टू में आटे के मोटे नूडल्स से बनाया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited