Kolam For Diwali Muggulu: दिवाली पर झटपट बनाएं ये सिंपल और सुंदर कोलम रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट Kolam Design Photo तो Diwali Muggulu
दिवाली के दिन आंगन में रंगोली बनाने का खास महत्व होता है, ऐसे में हालांकि अगर आप रंगों वाली रंगोली नहीं बल्कि ट्रेडिशनल कोलम और मुग्गुलु वाली रंगोली डिजाइन्स ट्राई करना चाहते हैं। तो ये वाली कोलम रंगोली डिजाइन फोटोज आपके लिए एकदम ही गजब हो सकते हैं। देखें हैप्पी दिवाली 2024 कोलम रंगोली, मुग्गुलु फोटो, कोलम राइस इमेज, रंगोली दिवाली की लेटेस्ट।
दिवाली के लिए कोलम रंगोली डिजाइन फोटो
दिवाली पर बहुत ही खूबसूरत लुक की रंगोली बनानी है, तो ट्रेडिशनल कोलम राइस रंगोली तो मुग्गुलु ट्राई कर सकते हैं। ये मोर और दीये वाली से लेकर कलरफुल फूल और हैप्पी दिवाली वाली रंगोली डिजाइन्स काफी प्यारी हैं।
दीये वाली कोलम रंगोली
ये बहुत ही खूबसूरत दीये और फूल के स्टाइल की रंगोली डिजाइन भी काफी शानदार लुक देगी। आप इसको बिना कलर किए भी आंगन में बना सकते हैं।
हैप्पी दिवाली रंगोली
कोलम और मुग्गुलु स्टाइल की ये हैप्पी दिवाली फूल और दीये वाली बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर रंगोली भी कुछ कम नहीं है। बिगिनर्स भी इसे ट्राई कर सकते हैं।
फ्लोरल रंगोली
लेटेस्ट कोलम रंगोली डिजाइन तलाश रहे हैं, तो दिवाली के लिए ये कमल फूल और दीयों वाली रंगोली की डिजाइन बेस्ट है। ऐसी रंगोली के आस पास आप असली फूलों का डेकोरेशन भी करें।
मुग्गुलु डॉट रंगोली
सिंपल स्टाइल में दिवाली की रंगोली बनानी है, तो डॉट बनाकर ऐसी कोलम या मुग्गुलु बना सकते हैं।
स्वास्तिक रंगोली
बहुत ही शानदार शेप वाली ये स्वास्तिक फूल स्टाइल की कोलम रंगोली भी बहुत कमाल लुक दे रही है।
कमल फूल रंगोली
कमल फूल वाली की ये रंगीन कोलम रंगोली भी हैप्पी दिवाली के लिए बेहतरीन है।
पिता इलेक्ट्रिशियन, बेटे ने NEET परीक्षा पास कर गाड़ा सफलता का झंडा
अंबानी ऑफिस में काम करने पर मिलता है ऐसा तोहफा.. करोड़ों की शादी के बाद दिवाली गिफ्ट का Video देख चकरा जाएगा सिर
बाज की नजर भी मात खा गई, मगर कोई राजा में छिपा बाजा नहीं ढूंढ पाया
BTech छात्रों को मिली 64 लाख की जॉब, IITs आगे निकला ये कॉलेज
मालगाड़ी के डिब्बे को क्या कहते हैं, धुरंधर भी नहीं बता पाए सही जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited