Kolam For Diwali Muggulu: दिवाली पर झटपट बनाएं ये सिंपल और सुंदर कोलम रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट Kolam Design Photo तो Diwali Muggulu

दिवाली के दिन आंगन में रंगोली बनाने का खास महत्व होता है, ऐसे में हालांकि अगर आप रंगों वाली रंगोली नहीं बल्कि ट्रेडिशनल कोलम और मुग्गुलु वाली रंगोली डिजाइन्स ट्राई करना चाहते हैं। तो ये वाली कोलम रंगोली डिजाइन फोटोज आपके लिए एकदम ही गजब हो सकते हैं। देखें हैप्पी दिवाली 2024 कोलम रंगोली, मुग्गुलु फोटो, कोलम राइस इमेज, रंगोली दिवाली की लेटेस्ट।

01 / 07
Share

दिवाली के लिए कोलम रंगोली डिजाइन फोटो

दिवाली पर बहुत ही खूबसूरत लुक की रंगोली बनानी है, तो ट्रेडिशनल कोलम राइस रंगोली तो मुग्गुलु ट्राई कर सकते हैं। ये मोर और दीये वाली से लेकर कलरफुल फूल और हैप्पी दिवाली वाली रंगोली डिजाइन्स काफी प्यारी हैं।

02 / 07
Share

दीये वाली कोलम रंगोली

ये बहुत ही खूबसूरत दीये और फूल के स्टाइल की रंगोली डिजाइन भी काफी शानदार लुक देगी। आप इसको बिना कलर किए भी आंगन में बना सकते हैं।

03 / 07
Share

हैप्पी दिवाली रंगोली

कोलम और मुग्गुलु स्टाइल की ये हैप्पी दिवाली फूल और दीये वाली बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर रंगोली भी कुछ कम नहीं है। बिगिनर्स भी इसे ट्राई कर सकते हैं।

04 / 07
Share

फ्लोरल रंगोली

लेटेस्ट कोलम रंगोली डिजाइन तलाश रहे हैं, तो दिवाली के लिए ये कमल फूल और दीयों वाली रंगोली की डिजाइन बेस्ट है। ऐसी रंगोली के आस पास आप असली फूलों का डेकोरेशन भी करें।

05 / 07
Share

मुग्गुलु डॉट रंगोली

सिंपल स्टाइल में दिवाली की रंगोली बनानी है, तो डॉट बनाकर ऐसी कोलम या मुग्गुलु बना सकते हैं।

06 / 07
Share

स्वास्तिक रंगोली

बहुत ही शानदार शेप वाली ये स्वास्तिक फूल स्टाइल की कोलम रंगोली भी बहुत कमाल लुक दे रही है।

07 / 07
Share

कमल फूल रंगोली

कमल फूल वाली की ये रंगीन कोलम रंगोली भी हैप्पी दिवाली के लिए बेहतरीन है।