कृष्णा गौतम ने Baddua गाने में दिलकश अदाओं का चलाया जादू, तीन अलग लुक्स से फैंस को बनाया दीवाना

म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अदाकारा कृष्णा गौतम इन दिनों अपने हार्टफेल्ट सॉन्ग 'बद्दुआ' में अपने दिलकश और हॉल लुक को लेकर चर्चा में हैं। 2 अगस्त को ही इस गाने की लॉन्चिंग बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने की है।

01 / 06
Share

यूट्यूब पर रिलीज हुआ गाना

म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अदाकारा कृष्णा गौतम इन दिनों अपने हार्टफेल्ट सॉन्ग 'बद्दुआ' को लेकर चर्चा में हैं। 2 अगस्त को ही इस गाने की लॉन्चिंग बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने की है। यूट्यूब पर इस गाने को 7 लाख 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

02 / 06
Share

अदाकारी से जीता दिल

इस गाने में दिल टूटने की कच्ची भावनाओं और दर्द को दर्शाया गया है। गायक और संगीतकार अमित सावंत की दिलकश गायकी और पवन मिश्रा द्वारा लिखे गए दिल छू लेने वाले बोल मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं। यह गाना खोए हुए प्यार और उसकी याद से होने वाले दर्द की तड़पन को महसूस कराता है।

03 / 06
Share

लाल आउटफिट में आईं नजर

जाने जाने वाले निर्माता बोनी कपूर ने कृष्णा गौतम के अभिनय और निर्देशन की सराहना की। इस गाने में उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं का ऐसा जादू चलाया है कि फैंस दीवाने हो गए हैं। गाने की शुरुआत में वह लाल रंग के गाउन में नजर आती हैं!

04 / 06
Share

सफेद फ्रॉक वाला लुक

गाने में कृष्णा गौतम के कई लुक देखने को मिले हैं और सभी एक से एक शानदार हैं। सफेद रंग की फ्रॉक ड्रेस में उनका ये लुक जबरदस्त है।

05 / 06
Share

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

गाने में वह काले रंग की शार्ट और बेहद हॉट ड्रेस में अपनी जादुई अदाओं का जलवा दिखाती हैं।

06 / 06
Share

सोशल मीडिया पर चर्चा

XYZ म्यूजिक पर लॉन्च हुआ तीन मिनट 45 सेकंड का यह गाना जबरदस्त है। कृष्णा गौतम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर आए दिन नई तस्वीरें साझा किया करती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 42 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।