24 कैरेट गोल्ड की साड़ी पहन Kriti Sanon ने दिखाई सीता सी सादगी, देखें कृति के Saree Photos
आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च के लिए कृति सेनन ने खास सोने के वर्क वाली साड़ी पहनी थी। कृति की इस महारानी स्टाइल वाली साड़ी ने फैंस की धड़कने रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी, देखें एक्ट्रेस की साड़ी से जुड़ी खास बातें।
आदिपुरुष की जानकी
कृति सेनन सुर्खियों में छाई आदिपुरुष फिल्म में माता जानकी यानी सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। ट्रेलर लॉन्च के लिए कृति का सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है।
सीता सी सादगी
ट्रेलर लॉन्च के लिए कृति ने खास सोने और हीरो से जड़ी हुई बेहद हसीन साड़ी पहनी थी। साड़ी में कृति माता सीता सी साधारण और प्यारी लग रही थीं।
खादी-कॉटन की साड़ी
कृति की ये ऑफ वाइट और गोल्डन रंग की साड़ी, खास खादी और कॉटन पैटर्न में बनाई गई थी।
24 कैरेट गोल्ड
कृति की इस एलिगेंट लुक वाली साड़ी पर 24 कैरेट गोल्ड की खादी ब्लॉक प्रिंट हुई थी। ज़रदोजी बॉर्डर वाली इस साड़ी में कृति बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
डिजाइनर मास्टरपीस
कृति की ये साड़ी खास डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा ट्रेलर लॉन्च के लिए डिजाइन की गई थी। डिजाइनर डुओ के मुताबिक साड़ी की एक एक डीटेल सीता की पवित्रता और सादगी को दर्शाती है।
रॉयल ड्रेपिंग स्टाइल
कृति ने साड़ी को खास डबल ड्रेप स्टाइल में पहना था, जिसमें ऑफ वाइट खादी की साड़ी के साथ ज़रदोजी बॉर्डर और विटेंज केरल कॉटन की 24 कैरेट गोल्ड के ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ी का कॉम्बिनेशन था।
सुंदर ब्लाउज
सोने के प्रिंट वाली इस खादी-कॉटन साड़ी के साथ कृति ने मस्टर्ड फरीशा रेशम का ब्लाउज पहना था, जिसपर तांबा टिक्की के फूल और एमरल्ड्स लगे हुए थे।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited