Kiara Advani से भी ज्यादा क्यूट हैं Kumar Vishwas की बेटी अग्रता, क्या बॉलीवुड डेब्यू को हैं तैयार?

Kumar Vishwas Daughter Agrata Vishwas: जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता विश्वास है। अग्रता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें 74 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। वह खूबसूरती और फैशन के मामले में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टक्कर देती हैं। उनकी तस्वीरें देखकर लगता है जैसे वह बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं!

कौन हैं अग्रता विश्वास
01 / 07

कौन हैं अग्रता विश्वास

जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास की बेटी अग्रता सादगी, खूबसूरती और प्रतिभा के मामले में कम नहीं हैं। अग्रता का फैशन सेंस भी कमाल का है। वह सादगी के साथ हर तरह के आउटफिट्स को कैरी करना जानती हैं।

यात्राओं का शौक
02 / 07

यात्राओं का शौक

अग्रता को यात्रा करने का शौक है। इस तस्वीर में वह पुष्कर के एक रिसॉर्ट में साइकिलिंग करती दिख रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें हैं जिनमें वह लंदन में घूमती नजर आ रही हैं।

कई देश घूमे
03 / 07

कई देश घूमे

अग्रता कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में वह फ्रांस की राजधानी पेरिस में नजर आ रही हैं।

24 साल की हैं अग्रता
04 / 07

24 साल की हैं अग्रता

अग्रता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उन्हें 74 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। अग्रता 24 साल की हैं और वह हूबहू अपनी मां मंजू शर्मा पर गई हैं।

यहां से की है पढ़ाई
05 / 07

यहां से की है पढ़ाई

अग्रता शर्मा ने यूनाइटेड किंगडम के Warwick Business School और School of Art & Design Nottingham से से शिक्षा ग्रहण की है।

दो बहनें हैं अग्रता
06 / 07

दो बहनें हैं अग्रता

डॉ. कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। इस तस्वीर में अग्रता और उनकी बहन कुहू साथ नजर आ रही हैं।

फिल्मों में बनाएंगी करियर
07 / 07

फिल्मों में बनाएंगी करियर!

अग्रता के बारे में लोग कयास लगाते हैं कि वह सिनेमाई दुनिया में अपना करियर बना सकती हैं। हालांकि इस बारे में कभी कुमार विश्वास या अग्रता का कोई बयान सामने नहीं आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited