अंदर से ऐसा दिखता है कुमार विश्वास का महल जैसा घर, शहर-गांव में बनाया सपनों का आशियाना.. फोटोज देख भूल जाएंगे सब कुछ

मशहूर कवि कुमार विश्वास की सादगी भरी लाइफस्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है। कुमार विश्वास खास अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ बढ़िया से घर में रहते हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कुमार विश्वास के शहर तो गांव वाले घर की फोटोज देख आप भी हैरान हो जाएंगे। देखें कुमार विश्वास घर की फोटो, KV Kutir

कुमार विश्वास का लग्जरी घर
01 / 06

कुमार विश्वास का लग्जरी घर

कवि कुमार विश्वास अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ बहुत ही शानदार लग्जरी घर में रहते हैं। हालांकि शहर के बंगले के अलावा उनका गांव पिलखुआ में प्यारा सा एक और घर भी है। कुमार विश्वास का गांव वाला घर KV Kutir तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। देखें कुमार विश्वास के घर की फोटोज

बेहद शानदार है घर
02 / 06

बेहद शानदार है घर

कुमार विश्वास ने अपने होमटाउन में बहुत ही बड़ी जमीन पर लिपाई पुताई कर बेहतरीन घर बनाया है। जिसका नाम KV Kutir है, गांव का देसी लुक वाला ये घर हरियाली और सुकून से घिरा हुआ है।

प्यार से बनाया
03 / 06

प्यार से बनाया

कुमार विश्वास और उनके परिवार ने बहुत ही प्रेम से ये घर बनाया है। घर में बड़े बड़े लकड़ी के दरवाजे हैं, वहीं दीवारों पर मांडला बने हुए हैं। इस घर में छोटा सा तालाब भी है, वहीं गौशाला भी।

भगवान का आशीर्वाद
04 / 06

भगवान का आशीर्वाद

धर्म-कर्म में आगे रहने वाले कुमार विश्वास ने घर में बड़ी सी मां सरस्वति की मूर्ति भी स्थापित की है। वहीं पेड़-पौधे और जानवरों वाले इस प्यारे से घर में वे सुकून भरे दिन गुजारते हैं।

शहर वाला घर
05 / 06

शहर वाला घर

गांव के साथ साथ शहर में तो कुमार विश्वास का बहुत ही ज्यादा लग्जरी महल जैसा बंगला है। मार्बल के फ्लोर वाला घर वाइट थीम पर बना है, घर का कांच वाला बड़ा सा दरवाजा देख आप इसकी भव्यता का अंदाजा लगा ही सकते हैं।

अंदर से है ऐसा
06 / 06

अंदर से है ऐसा

इस लग्जरी घर में बहुत बड़े बड़े झूमर लगे हैं, शानदार इंटीरियर, फर्नीचर तो एंटिक शो पीस के साथ साथ इस घर में कई बड़े बड़े मंदिर भी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited