अंदर से ऐसा दिखता है कुमार विश्वास का महल जैसा घर, शहर-गांव में बनाया सपनों का आशियाना.. फोटोज देख भूल जाएंगे सब कुछ

मशहूर कवि कुमार विश्वास की सादगी भरी लाइफस्टाइल अक्सर चर्चा में रहती है। कुमार विश्वास खास अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ बढ़िया से घर में रहते हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कुमार विश्वास के शहर तो गांव वाले घर की फोटोज देख आप भी हैरान हो जाएंगे। देखें कुमार विश्वास घर की फोटो, KV Kutir

01 / 06
Share

कुमार विश्वास का लग्जरी घर

कवि कुमार विश्वास अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ बहुत ही शानदार लग्जरी घर में रहते हैं। हालांकि शहर के बंगले के अलावा उनका गांव पिलखुआ में प्यारा सा एक और घर भी है। कुमार विश्वास का गांव वाला घर KV Kutir तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। देखें कुमार विश्वास के घर की फोटोज

02 / 06
Share

बेहद शानदार है घर

कुमार विश्वास ने अपने होमटाउन में बहुत ही बड़ी जमीन पर लिपाई पुताई कर बेहतरीन घर बनाया है। जिसका नाम KV Kutir है, गांव का देसी लुक वाला ये घर हरियाली और सुकून से घिरा हुआ है।

03 / 06
Share

प्यार से बनाया

कुमार विश्वास और उनके परिवार ने बहुत ही प्रेम से ये घर बनाया है। घर में बड़े बड़े लकड़ी के दरवाजे हैं, वहीं दीवारों पर मांडला बने हुए हैं। इस घर में छोटा सा तालाब भी है, वहीं गौशाला भी।

04 / 06
Share

भगवान का आशीर्वाद

धर्म-कर्म में आगे रहने वाले कुमार विश्वास ने घर में बड़ी सी मां सरस्वति की मूर्ति भी स्थापित की है। वहीं पेड़-पौधे और जानवरों वाले इस प्यारे से घर में वे सुकून भरे दिन गुजारते हैं।

05 / 06
Share

शहर वाला घर

गांव के साथ साथ शहर में तो कुमार विश्वास का बहुत ही ज्यादा लग्जरी महल जैसा बंगला है। मार्बल के फ्लोर वाला घर वाइट थीम पर बना है, घर का कांच वाला बड़ा सा दरवाजा देख आप इसकी भव्यता का अंदाजा लगा ही सकते हैं।

06 / 06
Share

अंदर से है ऐसा

इस लग्जरी घर में बहुत बड़े बड़े झूमर लगे हैं, शानदार इंटीरियर, फर्नीचर तो एंटिक शो पीस के साथ साथ इस घर में कई बड़े बड़े मंदिर भी हैं।

लेटेस्ट फोटोज़

Fashion Fight: आलिया की पुरानी साड़ी पहन खूब लटके-झटके मार रहीं रश्मिका, पति के बाद लाखों की साड़ी भी चुराई? देखें दोनों भाभियों में से कौन लगा बेस्ट

​प्रियंका चोपड़ा ने भरी ठंड में पहनी बिकीनी, सुमुन्द्र किनारे पति के साथ रेत में खेलते हुए मनाया नए साल का जश्न​

नहीं मिल रही नौकरी! ग्रेजुएशन के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स, मिलेगा लाखों का पैकेज

Anupamaa: राजन शाही ने इन सितारों को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर, अब रुपाली गांगुली का खत्म करेंगे किस्सा

​आज पाई पाई के मोहताज हुए विनोद कांबली पर कभी मरती थीं ये हसीनाएं, होटल रिसेप्शनिस्ट थीं पहली पत्नी तो विदेशी मॉडल ने चुराई थीं क्रिकेटर की नींदे​