गोबर, मिट्टी चूना और दाल से बना है घर, जन्नत से कम नहीं है कुमार विश्वास का आशियाना
Kumar Vishwas House: कुमार विश्वास देश के जाने माने कवि हैं। उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छुआ है। यूं तो कुमार विश्वास के नग़में हर किसी को झूमने के लिए मजबूर कर देते हैं लेकिन युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। कुमार विश्वास देश दुनिया के मंचों की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन जब वह लौटकर आते हैं अपना ज्यादातर समय अपने घर केवी कुटीर में बिताते हैं।
कुमार विश्वास का घर
कुमार विश्वास का घर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से सटे कस्बे पिलखुआ में है। पिलखुआ में कुमार विश्वास ने आधुनिकता और पारंपरिक शैली के संगम से बेहद शानदार आशियाना बनाया है। उन्होंने अपने इस आशियाने का नाम दिया केवी कुटीर। अपने इस घर की तस्वीरें अकसर कुमार विश्वास शेयर करते रहते हैं। आइए देखें अंदर से कैसा है कवि कुमार विश्वास का घर:
लग्जरी सुविधा और गांव वाला टच
लग्जरी सुविधाओं से लैस इस घर को पूरी तरह से गांव का टच दिया गया है। इसका लुक भी गांव के पुराने घरों की तरह रखा गया है।
लाइब्रेरी और स्टूडियो
घर के अंदर लाइब्रेरी और रिकॉर्डिंग स्टूडियों जैसी सारी सुविधाएं हैं। कुमार विश्वास अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं।
दीवारों पर वैदिक प्लास्टर
घर की दीवारों पर वैदिक प्लास्टर चढ़ा है। यह प्लास्टर सिर्फ पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना, इस्तेमाल में न आने वाली दालों का चूरा, लसलसे पेड़ों (लसोड़े, आंवला, गूलर, शीशम) के अवशेष से मिलाकर बनता है।
घर के अंदर खेती भी
कुमार विश्वास का यह घर लग्जरी सुविधाओं से तो लैस है ही, यहां खेती भी की जाती है। घर की चारदीवारी के अंदर ही तालाब और खेत भी हैं। कुमार विश्वास ने गायं भी पाल रखी हैं।
दिल्ली के करीब लेकिन शोर से दूर
कुमार विश्वास पूरे परिवार के साथ अपने इस आशियाने में रहते हैं। इस घर की खास बात ये है कि दिल्ली से मात्र 70 किलोमीटर दूरी पर होने के बावजूद भी यह शहरी शोर-शराबे से बिल्कुल दूर है।
कुमार विश्वास के सपनों का महल
कुमार विश्वास ने भले अपने घर की देखभाल के लिए तमाम लोगों को काम पर रखा है लेकिन वह खुद भी अपने घर की सजावट में नजर आ चुके हैं। कुमार विश्वास कहते हैं कि यह उनके सपनों का आशियाना है। वह रोज अपने सपने को और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
Photos: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में -8.5 डिग्री पहुंचा पारा, जलाशयों में जमी बर्फ
ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हसीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!
घुटनों और जोड़ों को स्वस्थ रखना है तो पीना शुरू कर दें ये जूस, बढ़ने से पहले ही खून से बाहर निकाल फेंकते हैं यूरिक एसिड
लव मैरिज करने का है प्लान? तो गर्लफ्रेंड से जरूर पूछ लें ये 4 सवाल, वरना अच्छी खासी जिंदगी में आ जाएगा भूचाल
IPL 2025 में बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं RCB के ये 3 गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited