किसी जन्नत से कम नहीं है कुमार विश्वास का ये आलीशान बंगला, गांव स्टाइल जैसा है इंटीरियर

डॉ. कुमार विश्वास की गिनती देश के जाने-माने कवियों में होती है। अपने होम टाउन पिलखुवा में कुमार विश्वास ने एक आलीशान बंगला बनवाया है। कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर केवी कुटीर की फोटो भी शेयर करते रहते हैं। इस आलीशान बंगले को कुमार विश्वास ने 'केवी कुटीर' नाम दिया है।

 कुमार विश्वास का आलीशान बंगला
01 / 06

​ कुमार विश्वास का आलीशान बंगला

डॉ. कुमार विश्वास की गिनती देश के जाने-माने कवियों में होती है। अपने होम टाउन पिलखुवा में कुमार विश्वास ने एक आलीशान बंगला बनवाया है।

केवी कुटीर है आलीशान बंगले का नाम
02 / 06

​'केवी कुटीर' है आलीशान बंगले का नाम

​इस आलीशान बंगले को कुमार विश्वास ने 'केवी कुटीर' नाम दिया है। 'केवी कुटीर' का इंटीरियर गांव स्टाइल जैसा बना है।

वैदिक प्लास्टर से बनाई गई है बंगले की दीवारें
03 / 06

​वैदिक प्लास्टर से बनाई गई है बंगले की दीवारें

केवी कुटीर में कच्चा तालाब, फलदार पेड़ और पशु-पक्षियों के झुंड देखने मिलेंगे। कुमार विश्वास के आलीशान बंगले की दीवारों को वैदिक प्लास्टर से बनाया है।

आलीशान बंगले की चारदीवारी में की जाती है खेती
04 / 06

​आलीशान बंगले की चारदीवारी में की जाती है खेती

आलीशान बंगले को पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना, आंवला और शीशम से तैयार किया है। आलीशान बंगले की चारदीवारी के अंदर एक बड़े हिस्से में खेती भी की जाती है।

कुमार विश्वास सोशल मीडिया में शेयर करते हैं फोटो
05 / 06

​कुमार विश्वास सोशल मीडिया में शेयर करते हैं फोटो

आलीशान बंगले में एक स्टूडियो भी है, जहां कुमार विश्वास अक्सर अपना समय बिताते हैं। कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर केवी कुटीर की फोटो भी शेयर करते रहते हैं।

बंगले के अंदर है काफी बड़ा लॉन
06 / 06

​बंगले के अंदर है काफी बड़ा लॉन

कुमार विश्वास ने बंगले के अंदर काफी बड़ा लॉन भी बनवाया है, जिसमें अक्सर उन्हें काम करते देखा गया है। कुमार विश्वास ने अपने घर में गन्ने का रस निकालने के लिए एक मशीन भी लगा रखी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited