Laapataa Ladies से हर किसी को जरूर सीखनी चाहिए ये 4 बातें, तब भी नहीं समझे तो झेलते रहेंगे जिल्लत

Laapata Ladies: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म'लापता लेडीज' साल 2025 के ऑस्कर अवार्ड्स के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री कर रही है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है किरण राव के पूर्व पति आमिर खान ने। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों को खूब पसंद आई थी।

जीवन का पाठ पढ़ाती लापता लेडीज
01 / 05

जीवन का पाठ पढ़ाती लापता लेडीज

Laapata Ladies Life Lessons: लापता लेडीज ने अपनी कहानी की वजह से खूब तारीफें बटोरी हैं। अब तो ये ऑस्कर के लिए भी जा रही है। फिल्म के बहुत से डायलॉग ऐसे हैं जो हमें जिंदगी के पाठ पढ़ाते हैं। फिल्म में महिलाओं की उलझन को इस तरह से पिरोया गया है कि उनकी कहानी करोड़ों औरतों का हौसला मजबूत करती हैं। मर्द हो या औरत, फिल्म से हर कोई कई ऐसी बातें सीख सकते हैं जो उनकी जिंदगी आसान बना देगी। इस फिल्म से हर किसी को ये चार बातें जरूर सीखनी चाहिए:और पढ़ें

खुद से रहें खुश
02 / 05

खुद से रहें खुश

फिल्म में एक डायलॉग है - अकेले रहना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन एक बार अकेले रहना सीख गए तो फिर आपको कोई तकलीफ नहीं पहुंचा सकता। कई बार अपने ही दुख का कारण बन जाते हैं। ऐसे में खुद पर विश्वास रखें और अकेले खुश रहने की आदत डाल लें।

आत्मनिर्भर बनें
03 / 05

आत्मनिर्भर बनें

फिल्म में जिस तरह से फूल नाम की किरदार खो जाती है और वह परिवार पर इस तरह से निर्भर थी कि उसे कुछ नहीं पता होता है। फिल्म हमें सिखाती है कि आत्मनिर्भर बनना चाहिए। ताकि हम खुद की सुरक्षा कर सकें। भीड़ में कहीं खो जाएं तो उन्हें लाचारी महसूस न हो।

खुद का सम्मान करें
04 / 05

खुद का सम्मान करें

फिल्म हर किसी को ये सिखाती है कि खुद का सम्मान करना सीखें। अगर सामने वाला आपसे हमेशा सम्मान की उम्मीद करता है तो ये आपका भी हक बनता है कि आपका भी उतना ही सम्मान हो।

अपने लिए लड़ें
05 / 05

अपने लिए लड़ें

खुद के लिए लड़ने की सीख भी हमें इस फिल्म से मिलती है। फिल्म की किरदार जया अपनी पढ़ाई के लिए हर किसी से लड़ जाती है और वो सब कुछ करती है जो वो कर सकती है। ठीक इसी तरह लाइफ में कैसी भी सिचुएशन हो, खुद के लिए खड़े रहना सबसे जरूरी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited