मजदूर दिवस पर अपने हाथ से बनाएं ऐसे पोस्टर, देखें लेबर डे ड्राइंग, थैंक यू कार्ड

हर साल 1 मई को मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों की स्थिति में सुधार, जागरुकता एवं उनको सम्मान दिलाने के उद्देश्य से मजदूर दिवस मनाया जाता है। मजदूर दिवस पर बनाने के लिए वाले पोस्टर, ड्राइंग, कार्ड बेस्ट हैं।

01 / 05
Share

पृथ्वी वाला पोस्टर

श्रमिक दिवस पर आप कोई सिंपल सा पोस्टर बनाना चाह रहे हैं, तो ये वाला पोस्टर आइडिया आपके लिए बढ़िया हो सकता है। स्कूल के बच्चे इसे प्रतियोगिता में आसानी से बना सकते हैं।

02 / 05
Share

वाटर कलर पोस्टल

वाटर कलर से बना ये पोस्टर तो आपको प्रतियोगिता में पहला इनाम दिला सकता है। पृथ्वी के आस पास से निकलते श्रमिकों के औजार वाली ऐसी ड्राइंग वाकई काफी प्रभावी है।

03 / 05
Share

सिंपल पोस्टर

बहुत ही इजी सा पोस्टर बनाना है तो लेबर डे के लिए आप ऐसा पोस्टर बना सकते हैं। ऐसी डिजाइन आप किसी थैंक यू कार्ड तो ड्राइंग में भी बना सकते हैं।

04 / 05
Share

मजदूर का पोस्टर

श्रमिक दिवस पर ऐसा कार्टून वाला हस्ता हुआ वर्कर का चेहरा बनाना भी बढ़िया हो सकता है।

05 / 05
Share

नट बोल्ट पोस्टर

नट बोल्ट वाला ऐसा पोस्टर भी मजदूरों की ओर संकेत करता है। ऐसी कोई ड्राइंग भी बनाना एकदम ईजी, सिंपल और सुंदर हो सकता है।