देसी सेनोरिटा लुक में यूं छाई अनन्या पांडे.. तो साड़ी में सुष्मिता भी लगीं गजब, देखें Lakme Fashion Week 2024 के सुपरहिट लुक्स

Lakme Fashion Week 2024 के लिए रैम्प पर जलवा बिखेरने वाली हिरोइनों में अनन्या, सुष्मिता से लेकर करिश्मा, सोहा तक शामिल हैं। सभी के लुक्स एकदम ही एक से बढ़कर एक रहे, जिनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देखें फैशन वीक में किसने क्या पहना, बेस्ट लुक लेकमे फैशन वीक 2024, लेटेस्ट फैशन बॉलीवुड फोटोज।

Lakme Fashion Week में बॉलीवुड का जलवा
01 / 06

Lakme Fashion Week में बॉलीवुड का जलवा

लेकमे फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा गजब रहा। लाल काले लहंगे में अनन्या तो सीक्वेन की बेहद ही खूबसूरत सी साड़ी में सुष्मिता तो एकदम ही हुस्न की मल्लिका लग रही थीं। देखें फैशन वीक में किसने क्या पहना और सबसे सुंदर लगा।

गोल्डन गर्ल करिश्मा
02 / 06

गोल्डन गर्ल करिश्मा

बहुत ही खूबसूरत सी नेकलेस वाली गोल्डन चोली और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले गोल्डन लहंगे में करिश्मा की सुंदरता चार गुना बढ़ गई थी।

तारा की अदाएं
03 / 06

तारा की अदाएं

गुलाबी पर्ल, थ्रेड वर्क और 3d फूलों वाले बेहद हसीन वर्क के प्रिंसेस लुक गाउन और डीप स्वीटहार्ट नेक की चोली में तारा सुतारिया किसी देसी बार्बी से कम नहीं लग रही थीं। कुंदन के चोकर हार ने लुक में सितारे जड़ दिए हैं।

सोहा की सुंदरता
04 / 06

सोहा की सुंदरता

नवाब राजकुमारी सोहा अली खान का ये रॉयल ट्रेडिशनल गोल्डन लहंगा और चोली वाला लुक बहुत राजसी लग रहा है। लहंगे के साथ कुंदन मीनाकारी का हार तो उससे ज्यादा गोल्डन कौडी शेल लटकन वाला दुपट्टा और गजब लग रहा है।

श्रद्धा का शानदार अवतार
05 / 06

श्रद्धा का शानदार अवतार

गुलाबी लहंगे पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला श्रद्धा का लहंगा और डोरी बैक वाली चोली भी एकदम ही कमाल है।

अनन्या की अदाएं
06 / 06

अनन्या की अदाएं

काले वेलवेट के लहंगे में अनन्या बेहद ही प्यारी लग रही थीं। सेनोरिटा वाले लुक में गुलाबी फूलों से सजा अनन्या का घेरदार लहंगा तो उसके साथ ही कॉलर वाला पौंछू और गजब लग रहा है। बेशक ही अनन्या का ये वाला लुक एकदम ही बेस्ट लग रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited