सिल्क-बनारसी छोड़ अब इन साड़ियों की है छप्पर फाड़ डिमांड.. महीनों में होती हैं तैयार, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें
साड़ियों का स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है, ऐसे में इन दिनों क्लासी लुक की चंदेरी साड़ियां एकदम ही सुपरहिट हैं। हालांकि इन साड़ियों की खूबसूरती के साथ साथ कीमत भी एकदम छप्पर फाड़ होती है। देखें लेटेस्ट चंदेरी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, चंदेरी साड़ी की कीमत, चंदेरी साड़ी कैसे बनती है।
खूब ट्रेंड में है ये वाली साड़ियां
इन दिनों सिल्क बनारसी से ज्यादा सिंपल और स्टाइलिश लुक की लाइट वेट कम्फर्टेबल साड़ियों की लिस्ट में चंदेरी साड़ियों की गजब डिमांड है। चंदेरी साड़ी अपनी खास बनावट तो रॉयल लुक के लिए फेमस है।
दुनियाभर में मशहूर
मध्य प्रदेश के चंदेरी शहर की ये खास लुक वाली साड़ियों को साड़ियों की रानी कहा जाता है। और ये दुनिया भर में खूब मशहूर हैं, इस पैटर्न में चंदेरी सिल्क की साड़ी सबसे ज्यादा बेस्ट होती है।
सालों पुरानी साड़ियां
चंदेरी साड़ियों का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, जो करीब 750 साल पुराना है। ये साड़ियां खास हथकरघा से बनाई जाती है।
लगते हैं महीनों
बेहद खूबसूरत लुक वाली इन चंदेरी की साड़ियों को बनाने में करीब हफ्ता भर लग जाता है। हालांकि खास डिजाइन की साड़ी तैयार करने में 1 से 2 महीनों का समय लगना भी आम है।
क्या है खास.. कितनी है कीमत
चंदेरी साड़ियों की खासियत इनकी ज़री की बारीक बॉर्डर होती है, और ये ज़री खास आगरा, बनारस तो सूरत से आती है। चंदेरी साड़ियों की कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 7 लाख तक हो सकती है।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited