फैशन के चक्कर में अजीबों-गरीब हरकते करती रहती हैं ये हसीनाएं.. होठों पर लगाती हैं ऐसी ऐसी लिपस्टिक, अतरंगी कलेक्शन देख छूट जाएगी हंसी

बॉलीवुड हसीनाओं के मेकअप लुक्स अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। लेटेस्ट लाइनर, टिंट से लेकर लिपस्टिक के शेड्स तक वायरल होते हैं। हालांकि कुछ के लिपस्टिक शेड्स की पसंद इतनी ज्यादा अतरंगी रही कि ऐश्वर्या से लेकर प्रियंका तक मजाक बन गईं। देखें लेटेस्ट लिपस्टिक शेड्स, लिपस्टिक के सबसे खराब शेड्स, फैशन मिस्टेक्स, अजीबों गरीब लिपस्टिक।

01 / 05
Share

बॉलीवुड का अतरंगी फैशन

बॉलीवुड हसीनाओं के अच्छे के साथ साथ अतरंगी मेकअप वाले लुक्स भी अक्सर वायरल होते हैं। ऐसे में अतरंगी शेड्स की लिपस्टिक लगाने के लिए इन हसीनाओं का भी खासा मजाक बना है। इनमें प्रियंका के वायरल ग्रे लिप्स भी शामिल हैं, जो वाकई काफी अटपटे लग रहे हैं।

02 / 05
Share

सारा अली खान की लिपस्टिक

अतरंगी फैशन फ्लॉन्ट करने में नवाबों की बेटी सारा कभी पीछे नहीं हटती हैं। सारा ने प्रियंका जैसे ग्रे लिप्स तो भड़कीले लुक वाले नीले रंग की लिपस्टिक तक फ्लॉन्ट की है। दोनों ही तरह की लिपस्टिक सारा पर खराब लग रही थी।

03 / 05
Share

दीपिका पादुकोण की लिपस्टिक

मैरून से ज्यादा दीपिका की लिपस्टिक ब्लैक रंग की लग रही है, ऐसे में लिक्विड ग्लॉस लुक वाली इस लिपस्टिक को भी काफी लोगों ने पसंद नहीं किया था। बोल्ड लुक के लिए हालांकि आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

04 / 05
Share

ऐश्वर्या राय की लिपस्टिक

फैशन के साथ खेल खेलने में ऐश्वर्या कभी पीछे नहीं हटती हैं। कान्स में ऐश्वर्या ने बेज रंग की ड्रेस के साथ लाइट बैंगनी रंग की लिपस्टिक लगाकर रैंप वॉक किया था। उसके बाद भी ऐश्वर्या ने डार्क पर्पल लिप्स फ्लॉन्ट किए हैं।

05 / 05
Share

उर्वशी रौतेला की लिपस्टिक

ऐश जैसे ही कान्स की रेड कार्पेट पर उर्वशी ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा था। हालांकि उर्वशी की नीली लिपस्टिक वाला लुक काफी ट्रोल हुआ, गॉडी भड़कीले अंदाज की लिपस्टिक उनके गाउन और हेयरस्टाइल के साथ बिल्कुल मैच नहीं कर रही थी।