होली पर ऐसी साड़ियां पहन गिराएं हुस्न की बिजली, पलट-पलटकर देखेगा हर कोई

इस साल होली का रंग 25 मार्च को खेला जाएगा और होली के त्योहार पर सज-धजकर रंग खेलने का कुछ अलग ही मजा होता है। ऐसे में होली पार्टी पर फिल्मी लुक फ्लॉन्ट करने के लिए देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स।

01 / 05
Share

नेट की साड़ी

नेट की ये सफेद साड़ी होली के लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है। आप भी इसे डिजाइनर ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला तो प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां गजब लगती हैं।

02 / 05
Share

बांधनी साड़ी

रंगों के त्योहार होली पर ट्रेडिशनल स्टाइल की ऐसी बांधनी साड़ियों से बेहतर क्या हो सकता है। आप सिल्क के बजाय कॉटन फैब्रिक में बांधनी प्रिंट की वाइब्रेंट कलर्स वाली साड़ियां पहन सकती हैं।

03 / 05
Share

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी वर्क के सूट तो लहंगे इन दिनों खूब फैशन में हैं, ऐसे में होली पर देसी बॉलीवुड वाले लुक के लिए चिकनकारी वर्क की साड़ी बेस्ट रहेगी। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।

04 / 05
Share

ऑम्ब्रे साड़ी

ऑम्ब्र तो टाय एंड डाय पैटर्न की आलिया भट्ट स्टाइल वाली साड़ियों खूब वायरल हुईं थीं। होली पर इस तरह की साड़ियां और हैवी वर्क के ब्लाउज सबसे ज्यादा बेहतरीन लगेंगे।

05 / 05
Share

कंट्रास्ट ब्लाउज

सिंपल सफेद साड़ियों के साथ होली पर गजब लुक वाले कंट्रास्ट के ब्लाउज का ऐसा डिजाइन बहुत ही प्यारा लगेगा। आप करिश्मा जैसी प्यारे थ्रेडवर्क की साड़ी भी पहन होली की पार्टी में हुस्न का तड़का लगा सकती हैं।