होली पर ऐसी साड़ियां पहन गिराएं हुस्न की बिजली, पलट-पलटकर देखेगा हर कोई
इस साल होली का रंग 25 मार्च को खेला जाएगा और होली के त्योहार पर सज-धजकर रंग खेलने का कुछ अलग ही मजा होता है। ऐसे में होली पार्टी पर फिल्मी लुक फ्लॉन्ट करने के लिए देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स।
नेट की साड़ी
नेट की ये सफेद साड़ी होली के लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है। आप भी इसे डिजाइनर ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला तो प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। सीक्वेंस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां गजब लगती हैं।
बांधनी साड़ी
रंगों के त्योहार होली पर ट्रेडिशनल स्टाइल की ऐसी बांधनी साड़ियों से बेहतर क्या हो सकता है। आप सिल्क के बजाय कॉटन फैब्रिक में बांधनी प्रिंट की वाइब्रेंट कलर्स वाली साड़ियां पहन सकती हैं।
चिकनकारी साड़ी
चिकनकारी वर्क के सूट तो लहंगे इन दिनों खूब फैशन में हैं, ऐसे में होली पर देसी बॉलीवुड वाले लुक के लिए चिकनकारी वर्क की साड़ी बेस्ट रहेगी। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
ऑम्ब्रे साड़ी
ऑम्ब्र तो टाय एंड डाय पैटर्न की आलिया भट्ट स्टाइल वाली साड़ियों खूब वायरल हुईं थीं। होली पर इस तरह की साड़ियां और हैवी वर्क के ब्लाउज सबसे ज्यादा बेहतरीन लगेंगे।
कंट्रास्ट ब्लाउज
सिंपल सफेद साड़ियों के साथ होली पर गजब लुक वाले कंट्रास्ट के ब्लाउज का ऐसा डिजाइन बहुत ही प्यारा लगेगा। आप करिश्मा जैसी प्यारे थ्रेडवर्क की साड़ी भी पहन होली की पार्टी में हुस्न का तड़का लगा सकती हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited