पुरानी हुई सिल्क-बनारसी.. अब फिर छप्पर फाड़ डिमांड में है ये वाली साड़ियां, फुलझड़ी लुक के लिए सुपरहिट है जान्हवी का लुक
दिवाली पर पटाखा लुक के लिए ट्रेंडी और वायरल लुक की साड़ी पहननी है। तो बता दें कि इन दिनों सिल्क, बनारसी और ऑर्गेंजा का नहीं वापस से सीक्वेन साड़ियों का ट्रेंड सुर्खियों में है। ऐसे में यहां देखें लेटेस्ट सीक्वेन साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स, सीक्वेन फैब्रिक, साड़ी फोटो।
फिर छप्पर फाड़ डिमांड में है ये साड़ियां
इस फेस्टिव सीज़न ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने फिर से सिल्क, बनारसी या ऑर्गेंजा, चिकनकारी नहीं बल्कि सीक्वेन साड़ियां फ्लॉन्ट की। वाइब्रेंट रंग तो अलग अलग साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स काफी गजब थे। मीरा की बेज तो फातिमा की गुलाबी साड़ी और कृति-तमन्ना की साड़ियां भी मस्ट ट्राई करें।
डायना की साड़ी
दिवाली के लिए डायना की ये गोल्डन हैवी सीक्वेन वर्क की साड़ी का भी कोई मुकाबला नहीं है। ओपन पल्ला साड़ी डायना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनी थी।
सुपरहिट रहा जान्हवी का लुक
जान्हवी कपूर की डार्क मल्टीकलर शेड की सीक्वेन साड़ी का लुक सबसे ज्यादा वायरल रहा। प्री ड्रेप्ड प्लीट्स वाली साड़ी को जान्हवी ने डीप स्कूप नेक कट स्लीव्स ब्लाउज संग पहना था।
नोरा की साड़ी
जान्हवी जैसे ही नोरा फतेही की सीक्वेन साड़ी भी सुर्खियों में है। मैटलिक लुक की ये प्री ड्रेप्ड साड़ी भी नोरा ने फॉलिंग पल्लू स्टाइल में पहनी थी। स्कूप हॉल्टर नेक पैटर्न का ब्लाउज भी गजब था।
श्रीया की साड़ी
काली और सिल्वर के कॉम्बिनेशन वाली ये श्रीया सरन की साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। सिंपल क्लासी साड़ी को श्रीया ने डीप वी स्कूप नेक ब्लाउज के साथ पहना।
टिस्का की साड़ी
टिस्का चोपड़ा की हरी सीक्वेन वर्क की साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। वेलवेट के ब्लाउज के साथ इसका लुक और कमाल लग रहा है। आप भी दिवाली पर ये लुक ट्राई करें।
सूट ने भी मचाई धूम
साड़ी ही नहीं बल्कि सीक्वेन फेब्रिक में को ऑर्ड सेट्स भी काफी वायरल रहे। काजोल तो रवीना टंडन ने खास सीक्वेन वर्क के सूट को ऑर्ड ड्रेसेस पहनी थी।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited