खूब ट्रेंड में हैं लेटेस्ट डिजाइन के ये शरारा सूट.. ईद पर पहन लिए तो ननद-भाभी का भी पत्ता कट
ईद के खास मौके पर सजना संवरना तो बनता ही है, ऐसे में ये लेटेस्ट डिजाइन के शरारा कुर्ती सेट त्योहार पर खूब सुंदर लुक देंगे। यहां देखें आलिया भट्ट, सारा अली से लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर तक के डिजाइनर शरारा कुर्ती सेट का पूरा कलेक्शन।
डिजाइनर शरारा सेट
शरारा पहनने का ट्रेंड इन दिनों हर बॉलीवुड हसीना पर छाया हुआ है। ईद के मौके पर आपको भी जरूर सेलेब्स के ये वायरल शरारा कुर्ती लुक्स में से अपनी पसंद का लुक ट्राई करना ही चाहिए। इन दिनों ऐसे जैकेट पैटर्न के शरारा भी खूब फैशन में हैं।
पर्ल वर्क शरारा कुर्ती
आलिया भट्ट का ये पर्ल वर्क शरारा और पीच पिंक कलर का शॉर्ट कुर्ता बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आलिया जैसा लुक रिक्रिएट करना तो बनता है।
वेलवेट शरारा कुर्ती
वेलवेट की कुर्ती और शरारा बहुत ही ज्यादा रॉयल लुक देता है। आप कट स्लीव्स तो फुल स्लीव्स दोनों ही पैटर्न में शरारा फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
चिकनकारी शरारा कुर्ती
शरारा पैटर्न में इन दिनों चिकनकारी तो लखनवी वर्क भी खूब ट्रेंडिंग है। आप शॉर्ट कुर्ती पैटर्न में तो बैगी लुक में भी ऐसा सूट ट्राई कर सकती हैं। ईद पर ऐसे शरारा आप पेस्टल टोन में सिलवाएंगी तो लुक और अच्छा आएगा।
फ्लोरल शरारा कुर्ती
हैवी फ्लोरल वर्क का ये शरारा और कुर्ती का डिजाइन भी बहुत ज्यादा बेहतरीन लुक देता है। ऐसे डीप वी नेक के सूट हाल फिल्हाल में बहुत ही ज्यादा ट्रेंड हुए थे। आप इन्हें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग स्टाइल कर सकती हैं।
ज़री वर्क शरारा कुर्ती
ज़री ज़रदोजी वर्क की कुर्ती भी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं लगती है। आप त्योहार पर जरूर ही ऐसे शरारा और कुर्ती के सेट को ऑर्गेंजा के दुपट्टे के साथ स्टाइल करें।
गोटा पत्ती वर्क शरारा कुर्ती
गोटा पत्ती का वर्क भी शरारा और कुर्ती पर काफी प्यारा लगता है। यंग गर्ल्स ईद पर जरूर ही जन्नत जुबैर जैसा शरारा सिलवाएं। इस तरह के रंग भी इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं।
फ्रॉक शरारा कुर्ती
गोल्डन और वाइट शेड के शरारा कुर्ती अपने आप में ही बहुत कमाल का रॉयल लुक देते हैं। आप इस कलर थीम में फ्रॉक पैटर्न का शरारा सिलवाएंगे तो लुक अपने आप ही खिल उठेगा।
साटन शरारा कुर्ती
साटन फैब्रिक में ये दोनों ही डिजाइन के शरारा भी ट्राई किए जा सकते हैं। ऐसे वाले शरारा इन दिनों काफी नए है, आप अगर त्योहार पर सबसे अलग हटके लगना चाहती हैं, तो जरूर ट्राई करें।
बनारसी शरारा कुर्ती
देसी और ट्रेडिशनल लुक वाली बनारसी फैब्रिक कुर्ती और शरारा का लुक भी ईद पर खूब जमा ठमा आएगा।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited